10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रात बाकी… बात बाकी… होना है जो हो जाने दो

कॉसमोस यूथ क्लब द्वारा आयोजित काली पूजा के अवसर पर बुधवार की रात हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति ने समां बांध दिया.

संगीत और उल्लास से गूंजा कॉसमोस यूथ क्लब का काली पूजा मंच

मधुरिमा-बॉबी के गीतों पर थिरके लोग, हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप ने बांधा समां

रांची. कॉसमोस यूथ क्लब द्वारा आयोजित काली पूजा के अवसर पर बुधवार की रात हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति ने समां बांध दिया. मंच पर सारेगामापा फेम गायिका मधुरिमा बासू, अभिक शंकर और बॉबी ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. पूरे कार्यक्रम में अनाउंसर साहिल की चुटीली और हाजिरजवाब बातों ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया. देर रात तक लोग कलाकारों के गीतों का आनंद लेते रहे. कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, संस्थापक देवाशीष राय, अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती, सचिव सिद्धार्थ कुमार सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

सैक्सोफोन की मधुर धुनों से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ सैक्सोफोन आर्टिस्ट श्याम सरकार की मधुर प्रस्तुति से हुआ. उन्होंने अपने सैक्सोफोन पर “ऐ जमीं गा रही है…, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से…जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. इसी दौरान अनाउंसर साहिल ने आने से उसके आए बहार…गीत गाकर अपने मल्टी-टैलेंटेड अंदाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

आपके प्यार से अभिभूत हूं : सिंगर बॉबी

कार्यक्रम में जमशेदपुर से आयी लोकप्रिय गायिका बॉबी ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से इस आयोजन में भाग ले रही हैं और यहां की जनता के प्रेम और समर्थन से अभिभूत हैं. उन्होंने अपने गायन की शुरुआत मां काली को समर्पित बांग्ला भजनों से की और फिर “एक बार काली बोलो…, एक बार श्यामा बोलो… बुक माझारे राखबो छाड़े दिबो ना…, रात बाकी, बात बाकी…, आज की रात होना है क्या…जैसे लोकप्रिय गीतों से समां बांध दिया. इसके बाद साहिल ने अमरीश पुरी, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शाहरुख खान, परेश रावल और नाना पाटेकर की आवाज में मिमिक्री कर दर्शकों को ठहाकों से भर दिया.

मधुरिमा और अभिक की जोड़ी ने बांधा समां

इसके बाद कोलकाता के गायक अभिक शंकर ने वादों से अपने मुकरता नहीं…, लोगों से मैं कभी डरता नहीं…, या अली रहम अली….जैसे गीतों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. उनके बाद मंच पर आईं जी बांग्ला सारेगामा की प्रतिभागी मधुरिमा बासू, जिन्होंने ओ मेरे सोना रे…, लचके तेरी करम…, माही रे… जैसे सुरीले गीतों से वातावरण को सुरमय बना दिया. देर रात तक यह संगीत और संस्कृति से भरी शाम लोगों के दिलों में बस गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel