रांची. दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में स्वच्छता शाखा, अभियंत्रण शाखा, विद्युत शाखा व हॉर्टिकल्चर शाखा की समीक्षा बैठक हुई. प्रशासक ने अभियंत्रण शाखा को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा समितियों के साथ लगातार समन्वय स्थापित करते हुए फीडबैक लें. स्लैब, स्टोन डस्ट और जेएसीबी की उपलब्धता सुनिश्चित करें. बरसात के मद्देनजर पंडाल पथों एवं अन्य जल जमाव वाले क्षेत्रों का आकलन करते हुए प्लान तैयार रखें. दुर्गा पूजा के दौरान एक क्विक रिस्पांस टीम गठित करें, जो ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई करें. बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक आदि उपस्थित रहे.
39 विसर्जन तालाबों में विशेष प्रकाश व्यवस्था करें
विद्युत शाखा को निर्देशित किया गया कि सूची के अनुरूप सभी 173 पंडाल समितियों की आवश्यकता के अनुसार रात्रि गश्त लगाकर खराब पथ बत्तियों को दुरुस्त करें. चिन्हित 39 विसर्जन तालाबों में विशेष प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. छठ महापर्व तक सभी टीम युद्ध स्तर पर पथ बत्तियों पर विशेष ध्यान दें. रावण दहन कार्यक्रम के स्थलों एवं संपर्क पथों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया. हॉर्टिकल्चर शाखा को सभी पंडाल स्थल, विसर्जन मार्ग एवं मुख्य मार्गों में लटके पेड़ की डालियों को काट कर हटाने का निर्देश दिया गया.
इन्फोर्समेंट टीम को विशेष निर्देश
इन्फोर्समेंट टीम को निर्देश दिया गया कि रात्रिकालीन गश्त कर सभी मार्गों पर खड़े ट्रक, मालवाहन व अन्य अवरोधक वाहनों को हटवाया जाये. यातायात सुगम बनाने के लिए मार्गों को अवरोध मुक्त रखा जाये. अवैध मीट दुकानों को तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. सभी शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करें. विभिन्न स्थानों पर वाटर टैंकर और चलंत शौचालय लगाये जायें. बैठक के बाद प्रशासक ने निगम के पदाधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. गांधीनगर, कांके रोड स्थित पंडाल एवं सीएमपीडीआइ कांके रोड स्थित पंडाल का अवलोकन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

