29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update: राज्य में एक दिन में 314 नये मामले, 7 लोगों की हुई मौत, 100 लोग ठीक भी हुए

Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 314 नये (corona infection record new cases) मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में राज्य में 314 नये मामलों के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 7,564 मामले आ चुके हैं. जबकि आज 7 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव (Active cases) केस की संख्या 4,134 है जबकि 3354 मरीज ठीक हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कोरोना के 314 नये मामले मिले

झारखंड में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 314 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह राज्य में अब तक कुल 7,564 कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 1, चतरा में 1, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 21, गढ़वा में 57, गिरिडीह में 6, गोड्डा में 3, गुमला में 2, हजारीबाग में 30, कोडरमा में 17, लोहरदगा में 10, पाकुड़ में 2, पलामू से 3, रामगढ़ में 25, रांची में 84, साहिबगंज में 16, सरायकेला में 9, सिमडेगा में 12 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 3 कोरोना के नये मामले आये हैं.

एक दिन में 7 लोगों की हुई मौत

शुक्रवार को राज्य में एक दिन में 7 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में काेरोना से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम से 2, गढ़वा से 1, हजारीबाग से 1 और रांची से 3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है.

कोरोना से जंग जीतने वाले 92 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत

कोडरमा के नगर पंचायत क्षेत्र निवासी 92 वर्षीय मनोरथ राय शर्मा का इलाज के दौरान रिम्स में निधन हो गया. वे कुछ दिन पूर्व कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे, पर रिम्स में कुछ दिनों तक चले इलाज के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. कोरोना से वे जंग जरूर जीत गये थे, पर अन्य बीमारी होने की वजह से उनका इलाज सामान्य वार्ड में रिम्स में ही चल रहा था. बताया जाता है कि इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि इस परिवार के दवा दुकानदार के संक्रमित मिलने के बाद सभी की जांच की गयी थी, जिसमें बुजुर्ग दंपती भी संक्रमित मिला था. इधर, नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. उक्त व्यक्ति कोलकाता से गत दिनों आया था. बताया जाता है कि वह पहले से ही बीमार चल रहा था. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

रांची में 46 और गढ़वा में 34 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

रांची में लगातार दो दिन से 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद शुक्रवार को अब तक 46 लोगों में कोविड19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. गढ़वा में भी 34 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला के अधीक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव

रांची के इटकी स्थित इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में कोरोना की जांच बंद कर दी गयी है. आरोग्यशाला के अधीक्षक ही कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उनकी पत्नी में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) को सिर्फ 3 कोरोना के सैंपल की जांच हुई, सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जैसे ही पता चला कि आरोग्यशाला के अधीक्षक और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित हैं, केंद्र को बंद कर दिया गया.

इटकी कोरोना जांच केंद्र के अधीक्षक और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, जांच बंद

इटकी में कोरोना के सैंपल की जांच बंद हो गयी है. इटकी आरोग्यशाला के अधीक्षक और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच केंद्र को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान यहां कोरोना की जांच नहीं होगी.

झारखंड में 80 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

झारखंड में शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) को अब तक 80 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. अब तक 394 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 303 केस निगेटिव हैं और 80 लोगों में संक्रमण पाया गया है. इनमें रांची के 46 और गढ़वा के 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

लॉकडाउन के दौरान पंडरा बाजार में पसरा सन्नाटा

Jharkhand Coronavirus Update: राज्य में एक दिन में 314 नये मामले, 7 लोगों की हुई मौत, 100 लोग ठीक भी हुए
Jharkhand coronavirus update: राज्य में एक दिन में 314 नये मामले, 7 लोगों की हुई मौत, 100 लोग ठीक भी हुए 1

चैंबर के तीन दिन दुकानें बंद रखने के फैसले के पहले दिन पंडरा बाजार में इसका जबर्दस्त असर दिखा. शुक्रवार को बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं और वहां सन्नाटा पसरा रहा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से चैंबर ने व्यवसायियों से कहा है कि सप्ताह में तीन दिन दुकानों को बंद रखें.

पालकोट के कई हाट-बाजार रहेंगे बंद

गुमला जिला में पालकोट प्रखंड के विकास पदाधिकारी शंकर एक्का ने कहा है कि प्रखंड में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पालकोट, बघिमा, पोजेंगा जैसे बड़े गांवों के हाट-बाजारों को पूरी तरह बंद रखा जायेगा. हाट क्षेत्र में पड़ने वाले दुकानदारों को भी बाजार के दिनों में अपनी दुकानें बंद रखनी होगी. हाट के दिनों को छोड़कर इन सभी गांवों में अपनी दुकान सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोल सकेंगे.

भरनो में सघन वाहन चेकिंग अभियान

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गुमला जिला के भरनो प्रखंड के बीडीओ विशाल कुमार एवं सीओ प्रीति केरकेट्टा ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अधिकारियों ने ब्लॉक चौक पर मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की. कई वाहन चालकों के चालान काटे गये. बिना मास्क घूम रहे युवाओं को फटकार लगायी और बिना काम के सड़कों पर नहीं घूमने की हिदायत दी.

लॉकडाउन में कोचिंग चला रहे शिक्षकों का कटा चालान

गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन के दौरान कोचिंग सेंटर चला रहे 2 शिक्षकों का चालान काट दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने बताया कि 2 शिक्षक अलग-अलग जगहों पर 10वीं कक्षा के 200 बच्चों को इकट्ठा कर पढ़ा रहे हैं. दोनों शिक्षकों पर जुर्माना लगाया गया है.

गुमला के भरनो में दो कंटेनमेंट जोन को किया गया सील

Jharkhand Coronavirus Update: राज्य में एक दिन में 314 नये मामले, 7 लोगों की हुई मौत, 100 लोग ठीक भी हुए
Jharkhand coronavirus update: राज्य में एक दिन में 314 नये मामले, 7 लोगों की हुई मौत, 100 लोग ठीक भी हुए 2

गुमला जिला के भरनो प्रखंड में दो कंटेनमेंट जोन को प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने 2 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग करते हुए प्रवेश निषेध का बोर्ड लगा दिया गया है. भरनो ब्लॉक चौक के पास संक्रमित अस्पताल कर्मचारी एवं संक्रमित निजी चिकित्सक के घर के आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया गया.

कोरोना जांच कि धीमी गति पर कोर्ट ने जतायी आपत्ति

झारखंड में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. जांच की धीमी गति को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है. कोर्ट ने कहा की हाई कोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल रिपोर्ट कई दिनों के बाद मिलती है तो राज्य की जनता की क्या स्थिति होगी.

देवकमल अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 45 बेड तैयार

एसिम्प्टोमैटिक कोविड मरीजों के लिए रांची के देव कमल अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है. यहां पर मरीजों के लिए 45 बेड तैयार किये गये हैं. जो मरीज यहां भर्ती होंगे उन्हें 2400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे.

झारखंड में भी प्लाज्मा थैरेपी

दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के मरीजों का इलाज किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स में इसका उद्घाटन करेंगे. आईसीएमआर के ट्रायल अनुमित पर कई राज्यों ने इस पद्धति से इलाज शुरू किया है जो सफल रहा है.

गढ़वा में कोरोना से दूसरी मौत

गढ़वा जिले में कोरोना से शुक्रवार को दूसरी मौत हुई है. मृतक गढ़वा के एक अधिकारी के पिता थे. जानकारी के अनुसार जिले में पोस्टेड के एक अधिकारी के 84 वर्षीय वृद्ध पिता की मौत कोरोना हुई है. वे पड़ोसी राज्य बिहार के डेहरी से अपने पुत्र के यहां गढ़वा आये थे.

आज भी बंद रहेगा सिविल कोर्ट

सिविल कोर्ट के एक कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे सिविल कोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके कारण आज भी सिविल कोर्ट बंद रहेगा. हालांकि सिविल कोर्ट के कर्मी की कोरोना पॉजिटिव होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बंद है आयकर और सेंट्रल एक्साइज दफ्तर

एक पोस्टमैन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आयकर और सेंट्रल एक्साइज दफ्तर को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वह पोस्टमैन इन दोनों ही दफ्तर में डाक पहुंचाता था. अब दोनों ही कार्यालय सोमवार को खुलेंगे.

11 बजे तक खुली रहेगी डेली मार्केट मंडी

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बुलाए गये लॉकडाउन का डेली मार्केट के फल और सब्जी मंडी के व्यापारियों ने भी समर्थन किया है. डेली मार्केट राइन पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को दिन में 11 बजे तक ही मंडी खुली रहेगी. हम एक दिन के लिए लॉकडाउन का समर्थन करेंगे. शनिवार को मंडी खुली रहेगी.

पांच दिनों लिए विधानसभा सील

झारखंड विधानसभा भवन को पांच दिनों के लिए सील कर दिया गया है. विधायक सीपी सिंह के कोरोना प़ॉजिटिव पाये जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. इन पांच दिनों के तीन कार्यदिवस में कोई कार्य नहीं होगा. विधायक के संपर्क में आने वाले कर्मियों को सेल्फ कोरेंटिन में जाने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड चैंबर द्वारा बुलाये गये लॉकडाउन का पहला दिन 

आज झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बुलाये गये लॉकडाउन का पहला दिन है. आज से तीन दिन शहर की दुकानें बंद रहेगी. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को इससे छूट दी गयी है.

इटकी आरोग्यशाला का लैब बंद

इटकी स्थित यक्ष्मा केंद्र लैब के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस कारण लैब को बंद कर दिया गया है. अब अगले तीन दिनों तक यहां जांच कार्य बंद रहेंगे.

इन जिलों से मिले संक्रमित

पिछले 24 घंटे में राज्य में 478 नये मामले सामने आये हैं. रांची में सबसे अधिक 198 नये मामले सामने आये हैं. पूर्वी सिंहभूम से 90, कोडरमा से 32, रामगढ़ से 26, पश्चिमी सिंहभूम से 22, पलामू से 22, धनबाद से 18, हजारीबाग से 12, सरायकेला और लोहरदगा से 10-10, बोकारो से नौ, गिरिडीह और चतरा से छह-छह, गुमला से चार, पाकुड़ और जामताड़ा से चार-चार, गोड्डा और साहिबगंज से दो-दो और देवघर से एक संक्रमण का मामला सामने आया है.

24 घंटे में 26 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित

कोडरमा थाना में 24 घंटे में 26 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद थाना को 48 घंटे के लिए सील कर दियागया है. जबकि इससे पहले अलग-अलग दिन में 28 जवान संक्रमित मिले थे. इस तरह पिछले कुछ दिनों में जिला पुलिस बल के 54 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें