21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : झारखंड राय विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा, उपाधि सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि नयी शुरुआत है

ranchi news : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जीवन में मार्ग ढूंढना है, मंजिल तलाशनी है. उपाधि केवल पुरस्कार नहीं बल्कि नयी शुरुआत है. आपको समाज और राज्य के साथ-साथ राष्ट्र को बहुत कुछ देना है.

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जीवन में मार्ग ढूंढना है, मंजिल तलाशनी है. उपाधि केवल पुरस्कार नहीं बल्कि नयी शुरुआत है. आपको समाज और राज्य के साथ-साथ राष्ट्र को बहुत कुछ देना है, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. राज्यपाल शुक्रवार को नामकुम झारखंड राय यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. दीक्षांत समारोह में 393 विद्यार्थियों को डिग्री दी गयी. इनमें 10 विद्यार्थियों को गोल्ड, 393 डिग्रियां व एक चांसलर ट्रॉफी प्रदान की गयी. विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नयी शिक्षा नीति 2020 बनायी गयी है. इसका लाभ संस्थान और विद्यार्थियों को मिल रहा है. नयी शिक्षा नीति में भविष्य के भारत का प्रतिबिंब दिखाया गया है, जो भविष्य की पीढ़ी के साथ उभरकर दिखायी देगा.

समारोह में देश-विदेश की हस्तियां हुई शामिल

दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोस्टारिका की पूर्व उप राष्ट्रपति एचइ एपसी कैम्पबेल बरर, आइवरी कोस्ट के पूर्व मंत्री एचइइयू फरासी याओ, काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड के वाइस चेयरमैन सुलाजा फिरोदिया मोटवानी, पावर्टी एजुकेशन फाउंडेशन मलेशिया के चेयरमैन डाटो हाजी जैनल अबिदीन हाजी सकोम सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, बुद्धिजीवी एवं विद्यार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel