23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी का फैसला बदल देगा सब कुछ, क्या मिहिर से होगा आमना-सामना?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मुंबई एग्जिबिशन का सपना, तुलसी की हिचक, मिहिर और नोइना का टकराव, पुराने प्यार की आहट और बड़ा बिजनेस दांव. एक फैसला सब बदल देगा. क्या तुलसी मिहिर के सामने आएंगी? जानिए आगे क्या होगा…

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: कहानी की शुरुआत वैष्णवी और उसकी सहेलियों से होती है, जो तुलसी को मुंबई की एग्जिबिशन के लिए मनाने में लगी रहती हैं. तुलसी पहले मना करती हैं, लेकिन वैष्णवी उन्हें समझाती है कि इससे उनका हुनर भी दिखेगा और पैसे भी आएंगे, जिससे घर और काम दोनों आगे बढ़ेंगे. आखिरकार तुलसी लड़कियों को जाने की इजाजत दे देती हैं और आरती ट्रैवल की प्लानिंग में लग जाती है. तुलसी चाहती हैं कि सिर्फ दो लड़कियां जाएं, लेकिन वैष्णवी चाहती है कि तुलसी भी उनके साथ चलें. तुलसी बराबरी की पार्टनरशिप की बात करते हुए वैष्णवी को जिम्मेदार बनने की सलाह देती हैं. इससे वैष्णवी पर दबाव बढ़ जाता है, लेकिन वह मन ही मन तय कर लेती है कि किसी भी हाल में तुलसी को साथ लेकर जाएगी.

नोइना के सपने का मजाक उड़ाता है मिहिर

इधर नोइना मिहिर के सामने एग्जिबिशन का बड़ा सपना रखती है, लेकिन मिहिर उसे मजाक में उड़ा देता है. वह कहता है कि ऐसे आइडियाज नहीं चलते और इन्वेस्टर्स को हैंडमेड चीजें ज्यादा पसंद आती हैं. यह सुनकर नोइना को बुरा लगता है, लेकिन वह हार नहीं मानती और अपने प्लान पर भरोसा दिखाती है. उधर वैष्णवी जानबूझकर लड़कियों से डर की बातें शुरू करवाती है और आरती एक्सीडेंट का जिक्र करती है. तुलसी ये सब सुन लेती हैं और घबरा जाती हैं. थोड़ी देर के लिए प्लान डगमगाता है, लेकिन फिर तुलसी सबको भरोसा दिलाती हैं कि मुंबई सेफ है और पुलिस भी मददगार है. आखिर में तुलसी खुद चलने का फैसला कर लेती हैं. टिकट चार से बढ़कर पांच हो जाते हैं और खुशी में सब नाचने लगते हैं.

रणविजय से भिड़ जाता है ऋतिक

मुंबई पहुंचते ही सब कैब में गाना गाते हैं, लेकिन अचानक तुलसी मिहिर को याद कर भावुक हो जाती हैं. दूसरी तरफ घर में माहौल गरम है. ऋतिक नोइना पर गुस्सा निकालता है और रणविजय से भिड़ जाता है. तभी मिहिर नया बिजनेस आइडिया देता है, मखाने का, लेकिन नोइना अब भी अपने कपड़ों के काम पर अड़ी रहती है. इसी बीच मिहिर को तुलसी के पास होने का एहसास होता है. बाद में वैष्णवी उससे मिलती है. मिहिर काकी से न मिल पाने की माफी मांगता है और अपना स्टॉल दिखाता है. जैसे ही उसे पता चलता है कि तुलसी भी वहीं हैं, वह खुश हो जाता है. यह सब देखकर नोइना बेचैन हो जाती है और मन ही मन तय करती है कि वह मिहिर और तुलसी के बीच आने नहीं देगी.

यह भी पढे़ं: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अगले एपिसोड में आएगा महा ट्विस्ट, तुलसी और मिहिर की एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel