Electricity Saving Tips: हमारी आदत होती है कि हम कोई भी डिवाइस इस्तेमाल करते हैं और उसे सॉकेट में लगा हुआ छोड़ देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे डिवाइस होते हैं जिन्हें इस्तेमाल के बाद जरूर सॉकेट से निकल देना चाहिए. ज्यादातर लोग आग लगने के खतरे वाले अप्लायंसेज के बारे में तो जानते हैं, लेकिन यह कम ही सोचते हैं कि कुछ डिवाइस बिजली का बिल भी चुपचाप बढ़ा रहे होते हैं. इसलिए आज हम आपको उन डिवाइसों के बारे में बताने जा रहें जिन्हें आपको हर बार इस्तेमाल के बाद अनप्लग करना चाहिए, ताकि आप सेफ रहे और बिजली की खपत भी कम हो.
इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle)
अगर आप सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल करते हैं, तो हर बार यूज के बाद उसे सॉकेट से निकालना जरूरी है. यह छोटा-सा डिवाइस आग लगने का खतरा बढ़ा सकता है और बंद रहने पर भी बिजली खींचता रहता है, इसलिए इसे “एनर्जी वैम्पायर” भी कहा जाता है.
रूम हीटर (Room Heater)
रूम हीटर या इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट इस्तेमाल के बाद या घर से बाहर निकलने से पहले जरूर सॉकेट से निकाल देने चाहिए. भले ही हीटर बंद हों, लेकिन अगर वे सॉकेट में लगे रहें और कोई इलेक्ट्रिकल खराबी हो जाए, तो आग लगने का खतरा बना रहता है. इसलिए इस्तेमाल के बाद इन्हें अनप्लग करना और घर को सेफ रखना सबसे बेहतर तरीका है.
मोबाइल चार्जर (Mobile Charger)
हममें से कई लोग फोन चार्ज होने के बाद भी चार्जर को सॉकेट में लगा छोड़ देते हैं. बिना फोन जुड़े होने के बावजूद सॉकेट में लगा चार्जर बिजली खींचता रहता है. इसे निकाल देने से यह फालतू खपत बंद हो जाती है और खराब तार या सर्किट की वजह से आग लगने का खतरा भी कम हो जाता है.
हेयर ड्रायर (Hair Dryer)
हेयर ड्रायर और दूसरे हीट स्टाइलिंग टूल्स को इस्तेमाल के बाद सॉकेट में लगा छोड़ना ठीक नहीं होता. जैसे किचन के डिवाइसों के साथ सावधानी जरूरी होती है, वैसे ही ये टूल्स भी खराब वायर या ज्यादा गर्म होने पर आग का खतरा पैदा कर सकते हैं. इसलिए सेफ रहने के लिए काम खत्म होते ही इन्हें हमेशा सॉकेट से निकाल देना बेहतर है.
टीवी और कंप्यूटर (TV and Computer)
अगर आप टीवी और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल में न होने पर भी सॉकेट में लगाए रखते हैं, तो यह भले ही झंझट भरा लगे, लेकिन अच्छी आदत है. ऐसे डिवाइस ज्यादा गर्म होने वाले डिवाइसों जितना बड़ा शॉर्ट सर्किट या आग का खतरा तो नहीं बनते, फिर भी थोड़ा रिस्क रहता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन्हें अनप्लग करने से बेवजह की बिजली खपत कम होती है, क्योंकि ये बंद रहने पर भी पावर खींचते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Extension Cords Safety Tips: इन 5 डिवाइस को भूल कर भी न लगाएं एक्सटेंशन कॉर्ड में, जरा सी गलती पड़ जाएगी भारी

