रांची. भाजपा के स्थापना पखवाड़ा के तहत शनिवार को भाजपा रांची महानगर कार्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव के लिए काम नहीं करती, बल्कि समाज में परिवर्तन पार्टी का मूल विश्वास है. कांग्रेस ने हमेशा डॉ भीमराव आंबेडकर और संविधान को अपमानित करने का काम किया है. आज संविधान की प्रतियां लहराने वाले लोगों के पूर्वजों ने संविधान पर कलंक लगाते हुए भारत को आपातकाल जैसा कलंकित काल दिया. इन लोगों ने ही बाबा साहेब को कानून मंत्री से त्याग पत्र देने पर मजबूर किया.
डाॅ आंबेडकर को सालों तक भारत रत्न से दूर रखा गया
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हमेशा बाबा साहेब और संविधान को सम्मानित करने का काम किया है. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज समय आ गया है कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज को यह बताये कि किस तरह से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बाबा साहेब को चुनाव में हारने के लिए जवाहरलाल नेहरू ने अपनी एड़ी चोटी एक कर दी थी. संविधान के रचयिता डॉ आंबेडकर को इतने सालों तक भारत रत्न से भी दूर रखा गया. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि 25 अप्रैल तक डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान चलाया जायेगा. मौके पर समरी लाल, जीतू चरण राम, सीमा पासवान, सत्य नारायण सिंह, मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, रमेश सिंह, अरुण झा, रोशनी खलखो, रंजन पासवान, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, विकास रवि, बसंत दास, ऊषा पांडेय, विनय सिंह, अनिता वर्मा, विश्वजीत सिंह, रोमित नारायण सिंह, रागिनी सिन्हा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

