18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : जनमुद्दों के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के सामूहिक प्रयास की जरूरत : मंत्री

कॉमन्यूकेटर्स वर्कशॉप में मंत्री दीपिका पाण्डेय ने रखे विचार

कॉमन्यूकेटर्स वर्कशॉप में मंत्री दीपिका पाण्डेय ने रखे विचार मुख्य संवाददाता, रांची. ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि जन मुद्दे सबके लिए महत्वपूर्ण हैं. इसके समाधान के लिए सबको अपने-अपने स्तर से प्रयास करने की जरूरत है. इसमें मीडिया की भी भूमिका है. जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने स्तर से काम करते हैं. आम लोगों के सवाल हमेशा उठाये जाने चाहिए. इससे व्यवस्था में बदलाव भी होता है. मंत्री राजधानी में गुरुवार को आयोजित कॉमन्यूकेटर्स वर्कशॉप में बोल रही थीं. श्रीमती सिंह ने कहा कि महगामा के एक पहाड़ पर खनन का मामला आया तो, जनता की आवाज पर उसे रोका गया. आज वहां हजारों पेड़ लगे हैं. इस तरह के कई उदाहरण समाज में हैं. नयी शुरुआत करते हैं तो काफी विरोध होता है : पद्मश्री चामी मुर्मू ने कहा कि जब आप नयी शुरुआत करते हैं तो काफी विरोध होता है. मेरे साथ भी ऐसा हुआ. लेकिन इसी में रास्ता निकालना होता होता है. जब रास्ता बन गया तो सब साथ हो गये. पीसीसीएफ संजीव कुमार ने कहा कि आपस में बात करने से कई समस्या का समाधान होता है. अपने कामकाज के दौरान मैने ऐसा महसूस किया है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हो रहे प्रयास : एपीसीसीएफ रवि रंजन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई प्रयास हो रहे हैं. हाल में गोला के किसानों को कार्बन क्रेडिट का लाभ मिला. यह खबर प्रकशित होने के बाद कई लोग इसके बारे में जानना चाह रहे हैं. इससे पूर्व आयोजक असर संस्था के राज्य प्रमुख मुन्ना झा ने विषय प्रवेश कराया. इसमें राज्य के करीब 50 मीडिया के प्रतिनिधि और स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें