18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कोयलाकर्मियों को यूनिफॉर्म के लिए मिलेंगे 12500 रुपये

कोल इंडिया के कर्मचारियों को यूनिफॉर्म के लिए हर वर्ष 12500 रुपये दिये जायेंगे. मंगलावर को दिल्ली में हुई एपेक्स जेसीसी की बैठक में यह निर्णय हुआ.

रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों को यूनिफॉर्म मद में हर वर्ष 12500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. मंगलावर को दिल्ली में हुई एपेक्स जेसीसी की बैठक में यह निर्णय हुआ. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की.

कोल इंडिया प्रबंधन ने अनुषंगी कंपनियों के लिए 2025-26 के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य के आंकड़े भी दिये. बैठक में सीटू से डीडी रामानंदन, एटक से रमेंद्र कुमार, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय व बीएमएस से बीएल रेड्डी शामिल हुए. प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया निदेशक मानव संसाधन विनय रंजन भी मौजूद थे.

हजारीबाग में वीटीएस और आरएफआइडी का निरीक्षण

रांची. सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार ने मंगलवार को हजारीबाग क्षेत्र का दौरा किया. हाल ही में स्थापित किये गये व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) तथा आरएफआइडी आधारित बूम बैरियर व्यवस्था के कार्यप्रणाली की समीक्षा की. इन तकनीकी व्यवस्थाओं को चेक पोस्ट एवं वजन पुलों (वेटब्रिज) पर पारदर्शिता बढ़ाने व संचालन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लगाया गया है. दौरे के दौरान सीवीओ ने क्षेत्र में संचालित सभी प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया. संपूर्ण प्रणाली की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया. श्री कुमार एवं उनकी टीम ने कोत्रे बसंतपुर परियोजना का भी दौरा किया. वहां की संचालन प्रणाली का अवलोकन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel