पिपरवार. सीसीएल सीएमडी एनके सिंह ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को अशोक खदान का निरीक्षण किया. सीएमडी सबसे पहले बचरा काली मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा कर अशोक खदान पहुंचे. जीएम संजीव कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार सिंह से उन्होंने उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी ली. इसके बाद वे बेंती स्थित महालक्ष्मी कैंप पहुंचे. यहां वे काफी देर तक रूके और प्रस्तावित अशोक वेस्ट परियोजना प्रारंभ करने को लेकर अब तक किये गये प्रयासों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने महालक्ष्मी कैंप परिसर में पौध रोपण भी किया. बाद में वे एनके एरिया के लिए रवाना हो गये. मौके पर पीओ विमल कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

