प्रतिनिधि, खलारी.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर करकट्टा में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. उदघाटन मुख्य अतिथि रोहिणी परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जला कर किया. छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी में छात्रों ने करीब 40 माॅडलों का प्रदर्शन किया. इनमें विद्युत चुंबकीय प्रभाव, सौर मंडल, ज्वालामुखी, फ्री वाटर व्हील, वाटर सेंसर अलार्म, कृषि, वायु एवं जल प्रदूषण के समाधान जैसे माॅडल आकर्षण का केंद्र रहे. मुख्य अतिथि सहित अन्य आगंतुकों ने सभी माॅडलों का अवलोकन कर बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की. इस अवसर पर शिशु वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. वहीं किशोर वर्ग के सोनू कुमार व रिमांशु कुमार तथा बाल वर्ग के आयुष कुमार अपने माॅडल के साथ 30 अगस्त को सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में आयोजित प्रांत स्तरीय विज्ञान मेला में भाग लेंगे. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. इस दौरान समिति सदस्य संजीव रंजन सिंह, राघवेंद्र पासवान, अभिमन्यु कुमार, सुभाष कर, आचार्य चन्द्रभूषण सिंह, गौरीशंकर कामिला, अजय कुमार पाठक, विक्रम कुमार पांडेय, गोविंद कुमार चौहान, संजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार, शिक्षिका बसंती कुमारी, पूनम पाठक, नूतन सिंह, रीमा कुमारी, प्रिया कुमारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा में विज्ञान प्रदर्शनी
29 खलारी 01:- सविमं करकट्टा में विज्ञान मेला का अवलोकन करते मुख्य अतिथि एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

