10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा को लेकर झारखंड में हाई अलर्ट, घाटों पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी, रांची में 1 हजार पुलिस बल तैनात

Chhath Puja 2025: छठ महापर्व को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रांची के 62 घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं, जबकि 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में जुटे हैं. घाटों पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.

Chhath Puja 2025, रांची : झारखंड में छठ महापर्व को लेकर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. सोमवार शाम होने वाली मुख्य अर्घ्य की पूजा-अर्चना को देखते हुए सभी प्रमुख जलाशयों और घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रांची और जमशेदपुर समेत सभी बड़े शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. संवेदनशील घाटों पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें भी तैनात की गई हैं.

रांची के 62 जलाशयों को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है

रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि राजधानी के कुल 62 जलाशयों को जोखिम के आधार पर तीन श्रेणियों- ए, बी और सी- में बांटा गया है. ए श्रेणी के घाटों को उच्च जोखिम वाला, बी को संवेदनशील और सी को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक जोखिम वाले घाटों पर कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी, संवेदनशील घाटों पर 10 और सामान्य घाटों पर पांच सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. वहीं, पिछले वर्ष जिन 19 स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई थीं, वहां इस बार बाइक सवार पुलिस कर्मी गश्त करेंगे. इसके अलावा सात त्वरित कार्रवाई दल (क्विक रिस्पॉन्स टीम) भी अलर्ट पर रहेंगे.

रांची के प्रमुख जलाशय पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात

रांची शहर के प्रमुख जलाशयों- बड़ा तालाब, कांके बांध, धुर्वा बांध, हतनिया तालाब और लेन टैंक तालाब पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि इन घाटों पर लगभग 1,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Also Read: कैसे शुरू हुई थी हजारीबाग के बड़कागांव में छठ पूजा मनाने की परंपरा? 1680 में इस राजा ने की थी शुरुआत

करीब 1 हजार यातायात पुलिस कर्मी संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था

वहीं, पुलिस अधीक्षक (यातायात) राकेश सिंह ने बताया कि करीब 1,000 यातायात पुलिसकर्मी त्योहार के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे. इनमें 450 महिला और 550 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसी तरह, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो सहित अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. जमशेदपुर में प्रशासनिक अधिकारियों ने नदी किनारे स्थित घाटों का निरीक्षण किया, जबकि धनबाद में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

Also Read: छठ पूजा पर झारखंड के 1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में उमड़ती है भीड़, जानें इसकी खासियत

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel