Sun Temple Bundu Ranchi, आनंद राम महतो: झारखंड के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों में से एक बुंडू प्रखंड स्थित हेठ बूढ़ाड़ीह गांव का प्राचीन सूर्य मंदिर अपनी जीवंत आस्था के लिए प्रसिद्ध है. कांची नदी के तट पर नीम के पेड़ के नीचे स्थित यह मंदिर, भगवान सूर्य को सात घोड़ों पर विराजमान दर्शाता है.
सच्चे दिल से मन्नत मांगा जाई तो वह पूरी होती है
स्थानीय ग्रामीण घासीराम महतो और वृंदावन महतो के अनुसार यह मंदिर सातवीं शताब्दी का प्राचीन धाम है. यहां 1000 साल से अधिक समय से कलाकृतियों से भव्य रूप में पूजा-अर्चना होती आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां सच्चे दिल से कोई भी मन्नतें मांगी जाए तो वह पूरी होती हैं और श्रद्धालुओं की इस मंदिर से विशेष आस्था है.
Also Read: हजारीबाग में शिक्षकों की पोस्टिंग का खेल! शहर में लगी ढेर, सुदूर प्रखंडों में सूनी कुर्सियां
मंदिर को विशाल रूप देने का हुआ प्रयास लेकिन सब असफल
चंद्रशेखर महतो और संमल राम महतो बताते हैं कि कई सामाजिक संगठनों ने यहां विशाल सूर्य मंदिर बनाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय सहयोग नहीं मिलने के कारण यह परियोजना पूरी तरह सफल नहीं हो सकी.
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़
छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालु कांची नदी में स्नान कर प्रसाद ग्रहण करते हैं. गांव के मगनसाय मुंडा और धर्मेंद्र महतो के अनुसार, स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही, प्रतिवर्ष सूर्य चंडी महायज्ञ का आयोजन भी किया जाता है. चंद्रशेखर महतो की अगुवाई में महापर्व छठ के अवसर पर प्रसाद भोग का वितरण भी नियमित रूप से किया जाता है.
भगवान सूर्य की मूर्ति श्रद्धालुओं को करता है आकर्षित
ग्रामीण बताते हैं कि मंदिर परिसर में प्राचीन काल का भगवान सूर्य की मूर्ति श्रद्धालुओं और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके अलावा, कांची नदी के पार एक किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन महामाया मंदिर भी प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. यह क्षेत्र न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. झारखंड के अतीत की सांस्कृतिक धरोहरों की पुस्तकों में इसे प्रमुख स्थान दिया गया है.
Also Read: रात के सन्नाटे में सुलगा हजारीबाग का होटल और कपड़ा दुकान, 70 लाख रुपये स्वाहा

