ePaper

रात के सन्नाटे में सुलगा हजारीबाग का होटल और कपड़ा दुकान, 70 लाख रुपये स्वाहा

23 Oct, 2025 4:59 pm
विज्ञापन
Hazaribagh Fire

आग से हुई क्षति को देखने पहुंचे मुहल्लेवासी

Hazaribagh Fire: हजारीबाग में दिपुगढ़ा स्थित पार्क व्यू होटल और अन्वी वस्त्रालय में भीषण आग लगी. इस घटना से करीब 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग से काबू पा लिया है.

विज्ञापन

Hazaribagh Fire, हजारीबाग: हजारीबाग शहर के दिपुगढ़ा सिंचाई कॉलोनी के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक बड़ी आगजनी की घटना हुई है. यहां एक ही बिल्डिंग में संचालित पार्क व्यू होटल एंड रेस्टोरेंट और अन्वी वस्त्रालय एंड ड्रेसेस में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब 70 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

नीचे के फ्लोर पर कपड़ा का दुकान और ऊपर में चलता था रेस्टोरेंट

जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के नीचे तल्ले में अन्वी वस्त्रालय एंड ड्रेसेस कपड़ा दुकान संचालित थी, जबकि ऊपरी तल्ले में पार्क व्यू होटल एंड रेस्टोरेंट चलता था. गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग से उठता धुआं देखा. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लीं.

Also Read: वेतन बंद, अब मरीज तय करेंगे डॉक्टर की कमाई! धनबाद DMFT की नयी व्यवस्था

70 लाख रुपये नुकसान की आशंका

स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गंवाये अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादस में होटल संचालक विकास कुमार यादव को लगभग 20 लाख रुपये और कपड़ा दुकान के ऑनर अजीत कुमार मेहता को करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है. अजीत कुमार मेहता ने घटना को लेकर अग्निशमन विभाग को लिखित आवेदन भी दिया है.

आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं

अजीत कुमार ने इस संबंध में बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. रात में किसी भी प्रकार की विद्युत गड़बड़ी या शॉर्ट सर्किट की जानकारी नहीं मिली थी. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अग्निशमन विभाग समय पर नहीं पहुंचता, तो आग आसपास के अन्य मकानों में भी फैल सकती थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.

Also Read: रांची में बढ़ते अपराध ने तोड़ा जनता का भरोसा, बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें