10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्घटना में घायल छात्र की मौत के बाद बवाल, पंडरा ओपी में तोड़फोड़

पंडरा पुल के समीप 14 सितंबर की रात ट्रेलर के धक्के से घायल संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के छात्र उत्तम रजक (25 वर्ष ) की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.

रांची. पंडरा पुल के समीप 14 सितंबर की रात ट्रेलर के धक्के से घायल संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के छात्र उत्तम रजक (25 वर्ष ) की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित अन्य लोग मृतक का शव लेकर पंडरा ओपी के बाहर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर आवागमन बाधित करने का प्रयास किया गया. आक्रोशित लोग ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप था कि घटना के बाद वे कई बार थाना गये, लेकिन हर बार पुलिस ने टालमटोल किया.

पंडरा ओपी में घुसकर की तोड़फोड़

इसी दौरान कुछ आक्रोशित लोग पंडरा ओपी में घुस गये और वहां रखे फर्नीचर, गमला सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. फाइलें और केस रिकॉर्ड उठाकर फेंक दिये गये. घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. कोतवाली डीएसपी सहित रातू, गोंदा, सुखदेवनगर, पुंदाग के थानेदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. मृतक की बड़ी मां मीना देवी और मौसी सरस्वती देवी ने कहा कि शव का दाह संस्कार तभी होगा जब पांच लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. हेहल सीओ धनश्याम कुंवर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के सहयोग से मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर 15 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गयी और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव लेकर जाने लगे.

ओपी प्रभारी पर हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इसी बीच कुछ आक्रोशित लोग मुआवजा की राशि से असंतुष्ट होकर पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार के सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बीच-बचाव करने पर जवानों के साथ भी मारपीट की गयी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया. रात करीब नौ बजे मामला शांत हुआ. इस दौरान दोनों ओर की सड़कें जाम रहीं. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तम रजक मूल रूप से गुमला के चैनपुर का रहने वाला था. वर्तमान में वह पंडरा पुल के समीप किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. 14 सितंबर की रात ट्रेलर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पहले उसे इटकी रोड स्थित सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में बरियातू स्थित एक अन्य अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel