हटिया.
चांदनी चौक से प्रोजेक्ट बिल्डिंग मुख्यालय रोड बुधवार को देर शाम सात बजे से रेलवे फाटक जाम रहने से कई अधिकारी इसमें फंसे रहे. जानकारी के अनुसार इस तरह की जाम लगभग प्रतिदिन लग रही है. लेकिन न ही रेलवे प्रशासन को इस पर ध्यान है और न ही जिला प्रशासन को. मालूम हो कि बुधवार को रेलवे फाटक का एक गेट खराब हो गया था. जिसके कारण घंटों जाम लगी रही. वहीं रेलवे फाटक के पास बैरिकेडिंग नहीं रहने के कारण वाहन जैसे-तैसे लगा देते हैं. जिसके कारण भी जाम लग जाती है. इस सड़क से प्रोजेक्ट भवन भवन, पुलिस मुख्यालय और हाई कोर्ट के कई अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन जाम हटाने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. सड़क में हमेशा रेलवे फाटक गिरा रहता है, क्योंकि हटिया स्टेशन और राउरकेला रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का आना-जाना बढ़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

