रांची . रानी बगान में बाइक सवार एक उचक्का ने महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया. इस संबंध मेंं बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीराम मार्ग, बिरला हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले सतीश कुमार ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कहा है कि वह आठ सितंबर को अपनी पत्नी के साथ रानी बगान में टहल रहे थे. उसी समय बाइक से आये एक उचक्का ने उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
घर से नकद समेत गहने की चोरी
रांची . बरियातू के एदलहातू निवासी तपन कर्मकार के घर चोरी हो गयी. चोरों ने घर के आलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 20 हजार रुपये नकद , सोना व चांदी के गहने उठा ले गये. इस संबंध में तपन कर्मकार ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि वह अपने पुत्र को दिखाने बाहर गये हुए थे. उस दौरान घर में कोई नहीं था, जिसका लाभ चोरों ने उठाया.ट्रेनर ने पहले छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया, फिर बयान में पलटी
रांची. एक महिला फिटनेस ट्रेनर ने पहले मोहन मार्केटिंग कांप्लेक्स में अपने साथ छेड़छाड़ होने और दुष्कर्म का प्रयास करने की शिकायत अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी. अरगोड़ा पुलिस ने बयान लेने के लिए उसे थाना बुलाया, जहां वह अपने बयान से पलट गयी. कहा कि उसे इस मामले में अब कुछ नहीं करना है. लेकिन इससे पहले महिला की शिकायत पर अरगोड़ा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चुकी थी. प्राथमिकी में आरोपी के नाम का उल्लेख भी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

