वरीय संवाददाता, रांची. कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हमला मामले का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अमन साहु गैंग में कुछ दिन पहले आये प्रेम प्रकाश पांडेय, बोकारो ललपनिया का रहने वाला रहमान अंसारी, बड़कागांव हजारीबाग निवासी करण उरांव उर्फ मोटू, शूटर बिहार बक्सर का रहने वाला अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सल्लू, शोभित सिंह उर्फ मकसूदन और ओरमांझी निवासी विशाल मुंडा शामिल हैं. मामले में मुख्य आरोपी प्रेम प्रकाश पांडेय ने उन दो शूटरों को बुलाया था. वह मोरहाबादी के एदलहातू में मुन्ना सिंह के फ्लैट में रहा था. प्रेम प्रकाश खुद को लेबर सप्लायर बता कर वहां पर रहता था. जबकि दोनों शूटरों को उसने पेंटर बताया था. दो महीने पूर्व से दोनों शूटर यहां रहकर पेंटर का काम कर रहे थे और बिपिन मिश्रा पर हमले की प्रैक्टिस भी कर रहे थे. दोनों शूटर काे नकली पिस्तौल से तकिया पर गोली चला कर प्रशिक्षण दिया जा रहा था. घटना के बाद प्रेम प्रकाश ने करण उरांव को हथियार दे दिया था. वह हथियार करण उरांव ने अपनी पत्नी को रखने के लिए दिया था. उसकी पत्नी ने हथियार को कपड़े में बांधकर रखा था. पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया था. गिरफ्तार रहमान अंसारी शातिर बाइक चोर है. साथ ही वह बाइक में स्टंट करने के अलावा तेजी से बाइक चलाने में भी एक्सपर्ट है. इस कारण घटना वाले दिन वही बाइक चला कर शूटरों को लेकर भागा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है