प्रतिनिधि, बेड़ो.
राजी पड़हा झारखंड व पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था के बैनर तले शुक्रवार को 12 पड़हा राजा व ग्रामीणों ने मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उनकी मांगों में सीओ को निलंबित करने, आदिवासी समुदाय की बेटियों को पैतृक संपत्ति का अधिकार देने से रोकने, विवाह के बाद महिला के पति की तरफ से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, आदिवासी जमीन को सादा पट्टा बनाकर गैर आदिवासियों को बेचने पर रोक लगाने, सरना, मसना, गैरही जमीन को गलत तरीके से रजिस्ट्री पर रोक लगाने, मुआवजे की राशि सही रैयतों को देने, खतियान ऑनलाइन के नाम पर अवैध वसूली रोकने, पीएम आवास, अबुआ आवास सही लोगों को देने, पंचायत कर्मचारियों को पंचायत मुख्यालय में रहने आदि शामिल है. पड़हा राजाओं ने उपायुक्त रांची के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन करनेवालों में महतो भगत, रजनीश उरांव, परमानंद उरांव, सोमदेव उरांव, सोमे उरांव, नारायण उरांव, 12 पाड़हा राजा विशाल उरांव, 21 पड़हा राजा महादेव कुजूर, आठ पड़हा राजा चरवा उरांव, दीवान बांदे उरांव, डहरु उरांव, बीरू उरांव, 21 पड़हा व क्षेत्र के सभी पड़हा राजा व ग्रामीण उपस्थित थे.क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था है पड़हा :
पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बेड़ो के सीओ एक जमीन के मामले में पड़हा राजाओं को धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी परंपरा के अनुसार बेटियों की शादी होने के बाद उनका पैतृक जमीन पर कोई अधिकार नहीं रहता है. जबकि वर्तमान सीओ एक मामले में एक शादीशुदा बेटी को उसे पैतृक जमीन में हक देने की बात कर रहे हैं. जिसके खिलाफ प्रखंड कार्यालय का घेराव कर पड़हा व आदिवासी व्यवस्था को बरकरार रखने की मांग की गयी. उन्होंने मांडर विधायक व लोहरदगा सांसद से पत्राचार करने की भी बात कही.प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर रोका :
प्रदर्शनकारी राजा पड़हा व ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन ने लोहरदगा रोड में बैरिकेडिंग कर रोक दिया. प्रदर्शनकारी हरवे-हथियार लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने आये थे. घेराव के दौरान किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त महिला व पुरुष पुलिस बल, वाटर कैनन, अश्रु गैस, फायर बिग्रेड के साथ बीडीओ राहुल उरांव, डीएसपी अशोक कुमार राम, कनीय अभियंता सद्दाम, बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान, लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव, इटकी थाना प्रभारी मनीष कुमार व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.बेड़ो, 12 पड़हा राजा के नेतृत्व में अंचल कार्यालय का घेराव करते ग्रामीण.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है