18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Blind Cricket T20 World Cup:सुबह की फ्लाइट छूटने पर खेल निदेशालय ने क्रिकेटर सुजीत मुंडा को भेजा बेंगलुरु

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पिछले दिनों उनके रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सुजीत मुंडा ने मुलाकात की थी. इन्होंने सीएम को जानकारी दी थी कि 4 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है.

Blind Cricket T20 World Cup: ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में चयनित सुजीत मुंडा को खेल निदेशालय द्वारा एयर टिकट बुक कराकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से बेंगलुरु के लिये रवाना किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर खेल निदेशालय के पदाधिकारी उपस्थित थे. आपको बता दें कि देर से एयरपोर्ट पहुंचने के कारण सुजीत मुंडा की सुबह की फ्लाइट छूट गई थी. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें खेल किट देने के साथ-साथ सरकारी सुविधाएं देने की घोषणा की गई थी.

सुजीत ने सीएम से पिछले दिनों की थी मुलाकात

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पिछले दिनों उनके रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सुजीत मुंडा ने मुलाकात की थी. इन्होंने सीएम को जानकारी दी थी कि 4 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है. सीएम ने सुजीत को क्रिकेट किट दिया था और शुभकामनाएं भी दी थीं.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में सरना कोड व 1932 का खतियान पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

आर्थिक स्थिति है दयनीय

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में चयनित सुजीत मुंडा और उनकी पत्नी अनीता तिग्गा ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान कहा था कि उनका अपना घर नहीं है. फिलहाल वे जगन्नाथपुर के मौसीबाड़ी में रहते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खूंटी आगमन को लेकर क्या हैं प्रशासनिक तैयारियां ?

जमीन, घर और बच्चों की शिक्षा

हेमंत सोरेन ने सुजीत मुंडा को रांची में जमीन और घर देने का भरोसा दिया था. इतना ही नहीं, सीएम ने सुजीत मुंडा से कहा था कि सरकार आपके बच्चों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठायेगी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. नयी खेल नीति के तहत स्कॉलरशिप एवं कैश अवार्ड का प्रावधान है. इसका लाभ आपको मिले. इसके लिए निर्देश दिया गया है.

Also Read: Guru Nanak Jayanti 2022: सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुग्रंथ साहिब के स्थापना स्थल पर माथा टेक मांगी खुशहाली

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel