19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Foundation Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खूंटी आगमन को लेकर क्या हैं प्रशासनिक तैयारियां ?

झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खूंटी और उलिहातू आगमन को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.

Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खूंटी और उलिहातू आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. कार्यक्रम के आयोजन और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर खूंटी और उलिहातू में युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. मंगलवार को झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.

बिरसा फुटबॉल स्टेडियम पहुंचे अधिकारी

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व डीजीपी नीरज सिन्हा सबसे पहले खूंटी के बिरसा कॉलेज स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम पहुंचे, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महिला सम्मेलन सह जनजातीय महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कार्यक्रम आयोजन की तैयारी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपायुक्त शशि रंजन को इस संदर्भ में कई दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने सिंबुकेल और उलिहातू में निर्माणाधीन हेलीपैड का भी निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा-व्यवस्था और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया.

Also Read: Guru Nanak Jayanti 2022: सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुग्रंथ साहिब के स्थापना स्थल पर माथा टेक मांगी खुशहाली

बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू पहुंची टीम

अधिकारियों की टीम भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू पहुंची, जहां बिरसा ओड़ाः में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया. राष्ट्रपति के प्रस्तावित माल्यापर्ण और अन्य कार्यक्रम की जानकारी ली तथा उससे संबंधित तैयारियों की भी जानकारी ली. उन्होंने उपायुक्त को बिरसा ओड़ाः के परिसर को बेहतर बनाने, सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम करने सहित अन्य निर्देश दिये. बिरसा मुंडा कॉम्प्लेक्स का भी जायजा लिया. इस क्रम में बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा का भी जायजा लिया. राष्ट्रपति की सुविधा के अनुसार माल्यार्पण करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उलिहातू में तोरण द्वार बनाने का निर्देश दिया.

Also Read: Jharkhand Naxal News: पलामू के तीन माओवादियों पर इनाम की घोषणा, गिरफ्तारी के लिए दबिश बना रही पुलिस

भव्य दिखेगा उलिहातू

पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि रांची से वरीय अधिकारियों ने दौरा किया है. मुख्य सचिव ने बिरसा मुंडा के आवास में कई बदलाव करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस तरह से विकसित करने के लिए कहा है, जिससे आने वाले समय के लिए भी उलिहातू को भव्य बनाया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में लोगों को और बेहतर उलिहातू देखने को मिलेगा. मौके पर कल्याण सचिव श्रीनिवासन, योजना विकास एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय कुमार झा, रांची जोन के आईजी पंकज कम्बोज, एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, डीआईजी अनिश गुप्ता, डीसी शशि रंजन, एसपी अमन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel