19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव के प्रतिरूप थे : एसडीपीओ

पिपरवार कोयलांचल में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी.

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. पिपरवार जीएम ऑफिस में जीएम संजीव कुमार ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बिरसा मुंडा की भूमिका पर चर्चा करते हुए देश का गौरव बताया. डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा व डीएवी पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में भी बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव के प्रतिरूप थे. स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अहम भूमिका थी. उलगुलान उनकी प्रमुख आंदोलनों में से एक था. जिसमें ब्रिटिश शोषण, जमींदारी प्रथा और बाहरी लोगों के दखल के खिलाफ जनजातियों को एकजुट किया. इस अवसर पर पिपरवार पुलिस के सौजन्य से बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कि गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को श्री बरवार ने पुरस्कृत किया. इधर, पुराना रेस्ट हाउस स्थित आरसीएमयू कार्यालय में आदिवासी समाज द्वारा जयंती समारोह के दौरान जनजातीय नृत्य-गीत प्रस्तुत किया गया.

आदिवासी समाज ने पेश किये जनजातीय नृत्य-गीत

धूमधाम से मनायी गयी धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel