Ranchi News | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के तुपुदाना-खूंटी मुख्य सड़क के दसमाईल चौक के समीप कल शनिवार को चलते ऑटो पर अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से दबकर ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो में पीछे बैठे सभी सवारी सुरक्षित हैं. मृतक ऑटो चालक की पहचान दसमाईल निवासी 30 वर्षीय अश्विन लकड़ा के रूप में हुई है.
ऑटो पर बैठे तीन सवारी सुरक्षित
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऑटो तुपुदाना से खूंटी की ओर जा रहा था. ऑटो में आगे की सीट पर चालक व पिछली सीट पर तीन सवारी बैठे थे. लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के बीच दसमाईल चौक के समीप अचानक वर्षों पुराना आम का पेड़ ऑटो पर गिर गया. घटना की सूचना पाकर खरसीदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकालकर रिम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर दो युवकों की मौत
ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए सड़क किनारे खड़े सूखें व कमजोर पेड़ों को काटने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी नामकुम के सदाबहार चौक के समीप सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की की मौत हो गयी थी. जबकि एक युवती घायल हो गयी थी. सड़क किनारे खड़े हैं सैकड़ों सूखे व कमजोर पेड़ों की वजह से आए दिन सड़क दुघर्टना हो रही है इसके वाबजूद वन विभाग इस दिशा में कदम उठाने में विफल है.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट
नहीं थम रही बारिश! खोले गए पतरातू डैम के 6 फाटक, आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना

