22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में बड़ा हादसा! चलते ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़, चालक की मौत

Ranchi News: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच कल शनिवार को तुपुदाना-खूंटी मुख्य सड़क के दसमाईल चौक के समीप चलते ऑटो पर अचानक एक पेड़ गिर गया. इस हादसे में चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी.

Ranchi News | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के तुपुदाना-खूंटी मुख्य सड़क के दसमाईल चौक के समीप कल शनिवार को चलते ऑटो पर अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से दबकर ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो में पीछे बैठे सभी सवारी सुरक्षित हैं. मृतक ऑटो चालक की पहचान दसमाईल निवासी 30 वर्षीय अश्विन लकड़ा के रूप में हुई है.

ऑटो पर बैठे तीन सवारी सुरक्षित

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऑटो तुपुदाना से खूंटी की ओर जा रहा था. ऑटो में आगे की सीट पर चालक व पिछली सीट पर तीन सवारी बैठे थे. लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के बीच दसमाईल चौक के समीप अचानक वर्षों पुराना आम का पेड़ ऑटो पर गिर गया. घटना की सूचना पाकर खरसीदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकालकर रिम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर दो युवकों की मौत

ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए सड़क किनारे खड़े सूखें व कमजोर पेड़ों को काटने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी नामकुम के सदाबहार चौक के समीप सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की की मौत हो गयी थी. जबकि एक युवती घायल हो गयी थी. सड़क किनारे खड़े हैं सैकड़ों सूखे व कमजोर पेड़ों की वजह से आए दिन सड़क दुघर्टना हो रही है इसके वाबजूद वन विभाग इस दिशा में कदम उठाने में विफल है.

इसे भी पढ़ें

RIMS-2 विवाद: आज नगड़ी में होगा महाजुटान! चंपाई सोरेन चलायेंगे हल; बैरिकेडिंग, वाटर कैनन के साथ प्रशासन अलर्ट

Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

नहीं थम रही बारिश! खोले गए पतरातू डैम के 6 फाटक, आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel