रांची. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (एआइबीओसी) के बैनर तले शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का उद्देश्य कार्यस्थल पर अनावश्यक कार्य दबाव और असुरक्षित कार्य संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाना था. अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षित कार्यस्थल की मांग की. गौरतलब है कि 20 सितंबर को भुवनेश्वर जोन (रांची क्षेत्र) में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ प्रबंधक ने आत्महत्या कर ली थी. घटना के दिन क्षेत्रीय कार्यालय की बैठक रात 10:00 बजे तक चली थी. एआइबीओसी के राज्य सचिव प्रकाश उरांव ने इसे देर रात बैठकों पर रोक संबंधी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना पूरे अधिकारी वर्ग को झकझोर गयी है और कार्यस्थल की असुरक्षा को उजागर करती है. प्रदर्शन में एआइबीओसी झारखंड राज्य इकाई, बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन (भुवनेश्वर जोन), एआइबीओसी अध्यक्ष कुनाल कुमार, महासचिव अजित झा सहित यूनियन से जुड़े कई अधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

