17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूजे: नेक्स्ट जनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम पर जागरूकता कार्यक्रम

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा सोमवार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) के सहयोग से एसटीपीआइ की नेक्स्ट जनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआइएस) पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा सोमवार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) के सहयोग से एसटीपीआइ की नेक्स्ट जनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआइएस) पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित भारत के सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क के संयुक्त निदेशक डॉ आरसी मीणा एवं सहायक निदेशक शुभ मिश्रा थे. कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था के लिए आइटी की भूमिका, आइटी बुनियादी ढांचे, आइटी सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर, स्टार्ट-अप, एसटीपीआइ द्वारा दी जाने वाली योजनाएं आदि विषयों पर चर्चा की गयी. समन्वय डॉ. प्रज्ञान पुष्पांजलि और डॉ नितेश भाटिया ने किया. कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था के लिए आइटी की भूमिका, आइटी बुनियादी ढांचे, आइटी सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर, स्टार्ट-अप, एसटीपीआइ द्वारा दी जाने वाली योजनाएं आदि विषयों पर चर्चा की गयी. डॉ. मीना ने यह भी बताया कि कैसे एसटीपीआइ आगे बढ़ने के इच्छुक युवाओं और आइटी के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने स्टार्ट-अप के विचार/उत्पाद को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच के साथ-साथ प्रस्तावित तकनीकी सलाह, इंटर्नशिप, सीड मनी, फंडर नेटवर्किंग आदि के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel