रांची. विकास भारती बिशुनपुर के संस्थापक सह सचिव अशोक भगत की नव प्रकाशित पुस्तक परंपरा और प्रयोग का लोकार्पण 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन प्रभात प्रकाशन के सहयोग से विकास भारती के रांची स्थित आरोग्य भवन-01 के कार्यालय परिसर में शाम 4.15 बजे से किया गया है. इस पुस्तक में अशोक भगत द्वारा विगत वर्षों में जनजातीय समाज के उत्थान एवं उनके संवर्धन के साथ जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण के लिए किये गये प्रयासों को दर्शाया गया है. समारोह में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जोशी व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा राज्य के शिक्षाविद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है