रांची. जेसीआइ, रांची की जेसीआरटी टीम ने जेसीआइ कार्यालय में शपथ ली. इस मौके पर मुख्य अतिथि सीए मनीषा बियानी थी. वहीं, इस साल की जेसीआरटी टीम की अध्यक्ष आशा मोदी ने अपने प्रोजेक्ट्स का विवरण दिया. जेसीआइ, रांची के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा कि 2025 की जेसीआरटी टीम तैयार है. इसमें अध्यक्ष आशा मोदी, सचिव शीतल लखोटिया, सह सचिव नेहा खेमका, कोषाध्यक्ष प्रिया जालान और उपाध्यक्ष भावना राठौड़, नीमा मस्करा, पायल अग्रवाल, सुरभि टेकानी, रेणु गाड़ोदिया, रीता मोदी एवं स्मिता खेतान को बनाया गया है.
जूनियर जेसी आव्या मोदी चुनी गयी
वहीं, निदेशक ए. माहेश्वरी, अंकिता अग्रवाल, भाग्यश्री केजरीवाल, दीपिका माहेश्वरी, खुशबू सिंघानिया, निधि केडिया, पायल जैन, पूजा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, रुचिका जैन, श्रुति जालान, स्वाति खोवाल, शालू अग्रवाल, सौम्य अग्रवाल एवं सौम्या को बनाया गया है. वहीं, जूनियर जेसी आव्या मोदी चुनी गयी है. संचालन विभा मोदी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है