रांची.
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी शुक्रवार को विवाह बंधन में बंध गयी. शादी समारोह में भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हुए और मधुमिता को शुभकामनाएं दी. मधुमिता को उनके नये जीवन में प्रवेश पर बधाई दी. इनके अलावा आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, बिरसा मुंडा आर्चरी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक प्रकाश राम, शिशिर महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह एफसीएस रोहित प्रकाश प्रीत, शशि भूषण, मीडिया प्रभारी सोनू अग्रहरी ने नये जोड़े की सुखी जीवन की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

