22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नियमित पुलिस महानिदेशक

Anurag Gupta DGP Jharkhand: झारखंड सरकार ने अनुराग गुप्ता को नियमित पुलिस महानिदेशक बना दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

Anurag Gupta Jharkhand DGP: झारखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को नियमित पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. नियमित पुलिस महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अनुराग गुप्ता सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं. उनके पास एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी है. इन दोनों पदों के बारे में अधिसूचना में कुछ नहीं कहा गया है.

2022 में डीजी रैंक में मिली थी अनुराग गुप्ता को प्रोन्नति

अनुराग गुप्ता को वर्ष 2022 में पुलिस महानिदेशक (डीजी) के रैंक में प्रोन्नति मिली थी. प्रोमोशन के बाद अनुराग गुप्ता डीजी ट्रेनिंग बनाये गये थे. झारखंड सरकार ने 26 जुलाई 2024 को उनको झारखंड का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था. विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें इस पद से हटा दिया गया. फिर नवंबर 2024 में उनको फिर से झारखंड का डीजीपी बनाया गया. अब उनकी नियुक्ति को सरकार ने नियमित कर दिया है.

झारखंड सरकार की अधिसूचना में क्या?

झारखंड सरकार ने अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने की जो अधिसूचना जारी की है, उसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि उनका कार्यकाल कब से शुरू होगा. इस अधिसूचना में सिर्फ इतना ही लिखा है कि अनुराग गुप्ता का कार्यकाल ‘महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) का चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025’ के नियम 10 (1) के अनुरूप होगा. नियमावली के अनुसार डीजीपी का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा.

कब तक होगा अनुराग गुप्ता का कार्यकाल?

अगर 26 जुलाई 2024 से उनकी नियुक्ति को प्रभावी माना जायेगा, तो अनुराग गुप्ता का कार्यकाल 26 जुलाई 2026 तक होगा. अगर 28 नवंबर 2024 को फिर से हुई नियुक्ति को प्रभावी माना जायेगा, तो उनका कार्यकाल 28 नवंबर 2026 तक होगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटाया था

झारखंड सरकार ने पहली बार 26 जुलाई 2024 को अनुराग गुप्ता को झारखंड का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था. हालांकि, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उन्हें डीजीपी के पद से हटाने का निर्देश दिया था. चुनाव के बाद हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता में वापसी हुई, तो 28 नवंबर 2024 को फिर से अनुराग गुप्ता को डीजीपी नियुक्त कर दिया गया.

झारखंड सरकार को बनानी पड़ी नयी नियमावली

डीजीपी के पैनल पर लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और झारखंड सरकार में विवाद के बाद सरकार ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी डीजीपी की नियुक्ति नियमावली बनायी. कैबिनेट की सहमति के बाद नियमावली से संबंधित जारी संकल्प के आधार पर रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने की अनुशंसा की. इसी के आधार पर झारखंड सरकार ने यह अधिसूचना जारी की है.

इसे भी पढ़ें

Video: मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को सशक्त बना रही झारखंड सरकार, दुमका में बोले हेमंत सोरेन

आदिवासियों का तीर्थस्थल बनेगा सिरसी-ता-नाले, कुंभ मेले की तरह मान्यता दिलाने का होगा प्रयास, बोले चमरा लिंडा

लातेहार पुलिस ने 13 साल से फरार झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो राजेश सिंह खरवार को किया गिरफ्तार

16 गुणा हुआ झारखंड का वार्षिक रेल बजट, नया ट्रैक बिछाने पर खर्च होंगे 56,694 करोड़ रुपए

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel