रांची. श्री हनुमान मंडल का 47वां वार्षिक महोत्सव 23 मार्च को मनाया जायेगा. सुबह सात बजे महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में गणेश पूजन के साथ वार्षिकोत्सव शुरू होगा. यह जानकारी शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने प्रेस मीट में दी. उन्होंने बताया कि प्रवीण मोदी को महोत्सव का संयोजक बनाया गया है. मंडल के सचिव श्रवण अग्रवाल और महोत्सव संयोजक प्रवीण मोदी ने बताया कि गणेश पूजन के संग श्री बालाजी की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जायेगी. सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे तक सुरेश बजाज के सानिध्य में सामूहिक सुंदरकांड पाठ होगा. श्री बालाजी महाराज को छप्पन भोग सहित सवामनी भोग लगाया जायेगा. महोत्सव स्थल पर श्री बालाजी महाराज का दरबार सजाया जायेगा. दोपहर एक बजे स्थानीय भजन गायक भजन संकीर्तन पेश करेंगे. राउरकेला की स्वर्णरेखा संग जमशेदपुर की प्रीति शर्मा व पाखी शर्मा के अलावा राजस्थान के संजय सेन द्वारा भजन पेश किया जायेगा. रात नौ बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा. इसी के साथ महोत्सव का समापन हो जायेगा.
ये थे उपस्थित
प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष शिव भावसिंहका, महोत्सव संयोजक प्रवीण मोदी, हनुमान बेड़िया, नरेंद्र डीडवानिया, प्रशांत सरावगी, नारायण अग्रवाल, बाल किशन, महेश, विजय खोवाल, प्रकाश ढेलिया, विष्णु सोनी, रवि जोशी, विभोर डागा, रमन बगड़िया, अरुण बाजोरिया, प्रशांत सरावगी, नितिन भावसिंहका और प्रमोद सारस्वत आदि उपस्थित थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है