वाइएमसीए में सर्वधर्म सम्मेलन में आपसी एकता और सौहार्द्र पर दिया जोर
रांची.वाइएमसीए वीटीसी कांटाटोली में शनिवार को सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन का मूल विषय आपसी सौहार्द्र क्यों और कैसे था. इसमें ईसाई समुदाय से रेव्ह अनूप इंदवार, मुस्लिम समुदाय से मुफ्ती जमील अहमद मिस्बाही व हिंदू समुदाय से मनोज कुमार पांडे मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. हिंदू समाज के मनोज कुमार पांडे ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हम सब भाई-भाई का नारा दिया. उन्होंने कहा कि हमें किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए. हम किसी भी धर्म के हो लेकिन शिक्षा लेने से पहले हम गुरुओं के धर्म को नहीं देखते. ईश्वर ने हमें आपसी सौहार्द्र के साथ जीवन जीने के उद्देश्य और प्रेरणा के साथ इस धरती में भेजा है. ईसाई समुदाय के रेव्ह अनूप इंदवार ने कहा कि हम सब पहले भारतीय है और भिन्न-भिन्न धर्म के लोग इस देश की खूबसूरती है. हम सभी अलग-अलग धर्म और समुदाय को मानते हुए भी दूसरे धर्म को सम्मान देते हैं. सभी धर्म के लोग इस भारत देश में प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र के साथ रहे. मुफ्ती जमील अहमद ने कहा कि धर्म सब चीजों से ऊपर होता है.
धर्म यह सिखाता है कि हम हर इंसान को इज्जत दे. उन्होंने कहा कि घर से ही समाज बनता है और अगर घर से मिलने वाली शिक्षा में कमी होगी तो उसका प्रभाव समाज पर भी पड़ेगा. हम सभी धर्म के लोगों को अपने अपने धर्म की इबादत करते हुए दूसरे धर्म के साथ आपसी सौहार्द्र बनाये रखना है. इससे पूर्व वाइएमसीए के महासचिव चोन्हास कुजूर ने वाइएमसीए के कार्यों, उद्देश्यों व गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. वाइएमसीए के अध्यक्ष विनय जॉन ने भी संबोधित किया. वाइएमसीए रांची के सचिव आशीष टोपनो, एसोसिएट जेनरल सेक्रेटरी मनोज बागे, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मिनहाज, प्रोजेक्ट मैनेजर शीतल केरकेट्टा, जर्मन वालंटियर सलोमे उम्लाफ सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

