13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमन साहु गैंग का पाकिस्तान से कनेक्शन, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से भी जुड़े हैं तार, मयंक सिंह ने खोले कई राज

Gangster Mayank Singh: अमन साहु गैंग से जुड़े मयंक सिंह ने रिमांड के दौरान कई बड़े राज खोले. उसने बताया कि अमन साहु गैंग का पाकिस्तान से कनेक्शन था. पाकिस्तान के एजेंटों के माध्यम से कई बार हथियार की खरीदारी की गयी है. इसके अलावा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से भी अमन साहु गैंग का कनेक्शन है.

Gangster Mayank Singh: अमन साहु गैंग (Aman Sahu Gang) से जुड़े सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह ने रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे किये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मयंक सिंह ने जांच एजेंसी को बताया कि अमन साहु गैंग ने रंगदारी के रूप में वसूले गये पैसों से पाकिस्तान (Pakistan) के एजेंटों के माध्यम से कई बार हथियार की खरीदारी की है. यह भी बताया कि साहु गैंग का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi) के अलावा उग्रवादियों और अन्य आपराधिक गैंग से भी है.

कोर्ट में पेशी के बाद रामगढ़ जेल भेजा गया मयंक सिंह

रिमांड के दौरान यह खुलासा हुआ कि अमन साहु गैंग के सदस्य कोयला कारोबारी, ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर, जमीन कारोबारी सहित अन्य लोगों से रंगदारी वसूलते हैं. हालांकि ATS की टीम ने जब उससे पूछा कि कुल कितनी वसूली गैंग ने की तो उसने कहा कि इसकी सटीक जानकारी मुझे नहीं है. उसे सिर्फ हथियार खरीदने के लिए पैसे मिलते थे. गिरोह से जुड़े लोगों के संबंध में भी मयंक ने ATS को जानकारी दी है. 6 दिनों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद एटीएस ने कल सोमवार को मयंक सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड से हवाला के जरिये यूरोप जाता था पैसा

सूत्रों के अनुसार, मयंक ने ATS को बताया है कि पाकिस्तान से हथियार खरीद के लिए झारखंड से हवाला के जरिये अमन साहु गैंग पैसा यूरोप भेजता था. फिर यूरोप से पैसा हवाला के जरिये ही मलेशिया और थाइलैंड में जगह बदल-बदलकर रहनेवाले सुरेंद्र मीणा उर्फ मयंक सिंह के पास पहुंचता था. इसके बाद मयंक उक्त पैसे को मलेशिया की राजधानी कोलालंपुर में स्थित पाक-पंजाब नामक रेस्टारेंट के कर्मी के पास पहुंचाता था. वह कर्मी उक्त पैसे को पाकिस्तान में हथियार बेचने वाले एजेंट के पास पहुंचाता था. पैसा मिलने के बाद एजेंट पाकिस्तान से अपने गुर्गों के जरिये अमन साहु गैंग के पास हथियार पहुंचाता था.

इसे भी पढ़ें

रांची जिला स्कूल जैसी व्यस्त जगह पर दुर्गापूजा पंडाल बनाने की अनुमति कैसे दी गयी? झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा

रांची एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की हार्ड लैंडिंग, बाल-बाल बची 95 यात्रियों की जान

डुमरिया के कसमार गांव में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, 4 लोग गिरफ्तार

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel