Ranchi Airport: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर कल सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. दिल्ली से रांची पहुंची इंडिगो फ्लाइट (Indigo Fligt) की लैंड करते वक्त रनवे पर हार्ड लैंडिंग हुई, जिससे विमान में बैठे 95 यात्रियों को काफी जोर का झटका लगा. हालांकि कुर्सी की पेटी बांधने के कारण किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आयी.
विमान ग्राउंडेड घोषित
पायलट की समझदारी से कोई बड़ी दुघर्टना नहीं हुई और विमान रनवे पर रहा. दूसरी ओर विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी. जिसके बाद विमान को एप्रोन पर लाया गया और एक-एक कर यात्रियों की विमान से उतरने के उपरांत जांच की गयी. जांच के बाद अभियंताओं ने तकनीकी खराबी के बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को हुई परेशानी
इस दौरान रांची से दिल्ली आने वाले यात्रियों की चेकिंग और बोर्डिंग हो चुकी थी. फिर इंडिगो द्वारा घोषणा की गयी कि विमान को तकनीकी खराबी के कारण ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. इसके बाद दोपहर 3.26 बजे विमान संख्या 6ई5062 से यात्रियों को दिल्ली ले जाया गया. वहीं इस संबंध में इंडिगो के अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया. सभी यात्रियों को दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया.
इसे भी पढ़ें
डुमरिया के कसमार गांव में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, 4 लोग गिरफ्तार
झारखंड की समृद्ध विरासत को बढ़ाते रहें आगे, करम पूर्व संध्या समारोह में बोले सीएम हेमंत सोरेन

