रांची. नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के विजेता अब नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम एक से तीन अप्रैल 2025 को होगा. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विजेता सोमवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. 27 व 28 मार्च को पुराना विधानसभा परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम आयशा फातिमा, द्वितीय श्वेता कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली रिया गुप्ता को नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी ने शुभकामनाएं दी. जबकि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गौरव मित्तल, शुभम शर्मा, विकास आहूजा तथा रोहित कुमार ने तीनों को अंगवस्त्र प्रदान किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों के परिजन भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है