प्रतिनिधि, सिमडेगा
सिमडेगा की महिला हॉकी टीम ने बिलासपुर में आयोजित ऑल इंडिया महिला हॉकी का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गये फाइनल में उसने भारत पेट्रोलियम मुंबई को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित किया. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमे एक-एक गोल की बराबरी पर रही. सिमडेगा की ओर से पुष्पा मांझी ने गोल किया. उसके बाद निर्णय टाइब्रेकर में गया. सिमडेगा ने सडेनडेथ में 4-3 से जीत दर्ज कर खिताब जीता. इससे पहले पेनाल्टी शूटआउट में दोनों टीमों ने 3-3 गोल किये. सिमडेगा की ओर से अनुप्रिया सोरेंग, रीना कुल्लू और संदीपा कुमारी ने गोल किये. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करनेवाली सिमडेगा की मिडफील्डर अनुप्रिया सोरेंग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. गंगी बरला को बेस्ट गोलकीपर और स्वीटी डुंगडुंग को बेस्ट फॉरवर्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हॉकी सेंटर सिमडेगा की कोच तारिणी कुमारी खिलाड़ियों पर काफी मेहनत कर रही. इस प्रतियोगिता में टीम के साथ कोच रोहित बेसरा ने सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है