11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में तेलंगाना ओवरऑल चैंपियन, झारखंड पुलिस को मिले 5 मेडल

All India Police Duty Meet: झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में झारखंड पुलिस को 5 मेडल मिले हैं. तेलंगाना पुलिस ओवरऑल चैंपियन बनी है.

All India Police Duty Meet: 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (2024-25) का समापन शनिवार को हो गया. इस अवसर पर विजेता टीम को पुरस्कृत करने के लिए बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वित्त मंत्री और विशिष्ट अतिथि नगर विकास मंत्री ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान स्मारिका का भी विमोचन किया गया.

आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री ट्रॉफी भी तेलंगाना पुलिस को

विभिन्न प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक सफलता प्राप्त करनेवाली तेलंगाना पुलिस की टीम को ओवरऑल चैंपियनशिप का ट्रॉफी प्रदान किया गया. वहीं, आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री ट्रॉफी भी तेलंगाना पुलिस की टीम को प्रदान किया गया है. झारखंड पुलिस को विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच मेडल मिले. डॉग स्क्वाड में बीएसएफ विजेता रहे और तेलंगाना पुलिस की टीम रनरअप रही. वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में विजेता तेलंगाना पुलिस और रनरअप महाराष्ट्र पुलिस की टीम रही. पुलिस फोटोग्राफी में तमिलनाडु पुलिस विजेता और आंध्र प्रदेश पुलिस की टीम रनरअप रही.

कंप्यूटर साक्षरता में आइटीबीपी की टीम बनी विजेता

कंप्यूटर साक्षरता में विजेता आइटीबीपी की टीम रही, जबकि बीएसएफ को रनरअप का खिताब मिला. एंटी सबोटाज चेक में तेलंगाना पुलिस विजेता और एसपीजी की टीम रनर अप रही. बेस्ट डॉग कंपिटीशन का पुरस्कार मध्यप्रदेश पुलिस के श्वान काया को मिला. साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में तेलंगाना पुलिस विनर रही और आंध्रप्रदेश और झारखंड पुलिस रनरअप रही. इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में एनसीआरबी ट्रॉफी तमिलनाडु पुलिस को मिला.

कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक नागपुरी कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान डीजी वायरलेस प्रशांत कुमार सिंह, आसूचना ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक बलजीत सिंह, आइजी मनोज कौशिक, आइजी अभियान एवी होमकर, आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, आइजी प्रोविजन पंकज कंबोज, आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज, आइजी एसटीएफ अनूप बिरथरे सहित अन्य सीनियर आइपीएस अधिकारी और एसपी रैंक के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिंगर प्रिंट में रोहित कुमार को गोल्ड

झारखंड पुलिस को विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5 मेडल मिले. इसमें फिंगर प्रिंट ओरल और प्रैक्टिकल में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार को गोल्ड मेडल, सब इंस्पेक्टर रवि शंकर को सिल्वर मेडल, मेडिको लीगल में सब इंस्पेक्टर नमिता कुमारी को सिल्वर मेडल, पुलिस पोट्रेट में एएसआइ बलेंद्र कुमार को सिल्वर मेडल और ट्रैकर श्वान एरिक के एएसआइ महेंद्र महतो को सिल्वर मेडल मिला.

व्यक्तिगत प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले

  • रूम सर्च में आंध्रप्रदेश के सब इंस्पेक्टर बी सुधीर को पहला, तेलंगाना के अंजायह को दूसरा और आइटीबीपी के विजेश को तीसरा स्थान मिला.
  • पुलिस फोटोग्राफी में तमिलनाडु पुलिस के एस आनंथ को पहला, आंध्रप्रदेश पुलिस के एनएन सूर्या नारायण को दूसरा और महाराष्ट्र पुलिस के वाइके पुजारी को तीसरा स्थान मिला.
  • हैंडलिंग और पैकेजिंग में तेलंगाना पुलिस के सतीश कुमार को पहला, एस लिकिथमा को दूसरा और नवीन सिंह को तीसरा स्थान मिला.
  • फिंगर प्रिंट में झारखंड के रोहित कुमार को पहला, रवि शंकर को दूसरा और तेलंगाना पुलिस के माधवी को तीसरा स्थान मिला.
  • पुलिस पोट्रेट में तेलंगाना पुलिस के यादागिरी को पहला, झारखंड पुलिस के बलेंद्र कुमार को दूसरा और तेलंगाना पुलिस के अनुराधा को तीसरा स्थान मिला.
  • फॉरेंसिक साइंस में आंध्रप्रदेश पुलिस के कृष्णा मूर्ति को पहला, तेलंगाना पुलिस के सतीश कुमार को दूसरा और आंध्रप्रदेश पुलिस के वी रमेश और तमिलनाडु पुलिस के ए नवाज को तीसरा स्थान मिला.
  • पुलिस ऑब्जर्वेशन में तेलंगाना पुलिस की अनुराधा को पहला, छत्तीसगढ़ पुलिस के धर्मा को दूसरा और बिहार पुलिस के गौतम कुमार और मध्यप्रदेश पुलिस के सुंदर श्याम तिवारी को तीसरा स्थान मिला.
  • साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में आंध्रप्रदेश पुलिस के कृष्णा मूर्ति को पहला, कर्नाटक पुलिस के एमएम डापिन को दूसरा और तेलंगाना पुलिस के एस लिकिथिया और तमिलनाडु पुलिस के ए नवाज को तीसरा स्थान मिला.
  • क्राइम सीन फोटोग्राफी में महाराष्ट्र पुलिस के राहुल कुमार को पहला, तेलंगाना पुलिस की ई रूपा को दूसरा और नवीन सिंह को तीसरा स्थान मिला.
  • मेडिको लीगल टेस्ट में आंध्रप्रदेश पुलिस के कृष्णा मूर्ति को पहला, झारखंड पुलिस की नमिता कुमारी को दूसरा और तेलंगाना पुलिस के नवीन सिंह को तीसरा स्थान मिला.
  • वाहन सर्च में तेलंगाना पुलिस के आर यादिया को पहला, सीआइएसएफ के कुल्लू राम जाट को दूसरा और आंध्रप्रदेश पुलिस के एन रामा राव को तीसरा स्थान मिला.
  • ग्राउंड सर्च में तेलंगाना पुलिस के यू कुमार स्वामी को पहला, सीआरपीएफ के रोशन को दूसरा और तमिलनाडु पुलिस के पोरंकी को तीसरा स्थान मिला.

इसे भी पढ़ें

झारखंड से महाकुंभ जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 7 घायल, अयोध्या से देवरी की महिला लापता

हवा में कूदने के शौकीन रहें तैयार, जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का रोमांच 16 फरवरी से

दुमका कोर्ट में पेशी के बाद बोलीं दीपिका, केंद्र पर बकाया हो जायेगा 2.36 लाख करोड़

झारखंड को कैंसरमुक्त बनाने के लिए सीएचओ, सहिया साथी और सहिया की ट्रेनिंग शुरू

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel