Deepika Pandey Singh in Dumka: दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के बाद शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने दुमका परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा, ‘कुछ ही दिनों में केंद्र पर बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए से बढ़ कर 2 लाख 36 हजार करोड़ रुपए हो जायेगा. झारखंड वित्त विभाग इसका ब्योरा तैयार कर रहा है.’ हेमंत सोरेन सरकार की ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री ने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
‘समाज के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं में पैसे नहीं दे रहा केंद्र’
उन्होंने कहा, समाज के उत्थान के लिए जो विकास योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसमें केंद्र सरकार अपना अंश देने में कोताही बरत रही है. पहले से कोयले की रॉयल्टी 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बाकी थी. पीएम आवास योजना, मनरेगा, नल-जल योजना, बाल विकास परियोजना की राशि भी अब नहीं मिल रहा है. वित्त विभाग सभी बकायों का ब्योरा तैयार कर रहा है. कुछ दिनों में इसकी रिपोर्ट पेश की जायेगी.
अपने हक के लिए जरूरत पड़ी, तो आंदोलन करेंगे – दीपिका
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की भूमि रही है. अपना हक पाने के लिए हमें आंदोलन करना आता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक हुई थी, उसमें झारखंड को कम पीएम आवास दिये जाने का विरोध किया गया था. साथ ही कहा गया था कि पीएम आवास के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए अपर्याप्त है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर नहीं देखा – दीपिका पांडेय सिंह
यह पूछे जाने पर कि सुप्रीम कोर्ट ने जनता को बैठे-बिठाये रुपए दिये जाने की निंदा की है, झारखंड सरकार की मंत्री ने कहा कि उन्होंने अब तक ऑर्डर को नहीं देखा है. उन्होंने कहा, ‘अभी तक मैंने इसे देखा नहीं है. इसे कौन, किस तरह से इंटरप्रेट कर रहा है, इसका बहुत फर्क पड़ता है. इतना जरूर कहूंगी कि चुनाव के वक्त अगर कोई रुपए देने की बात कहता है, तो यह गलत है. कैबिनेट में फैसला लेकर महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश कहीं से गलत नहीं है.’
‘बिजली बिल माफी, मंईयां सम्मान योजना जनकल्याणकारी योजना’
दीपिका पांडेय सिंह ने आवास योजना या फिर बिजली बिल माफी योजना को सरकार द्वारा जनहित में उठाया गया कदम बताया. मंईयां सम्मान योजना को महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की पहल करार दिया.
के राजू को झारखंड का प्रभारी बनाये जाने पर बधाई
झारखंड सरकार की मंत्री ने के राजू को झारखंड कांग्रेस का प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी. कहा कि उन्हें विकास कार्यों का काफी अनुभव है. निश्चित रूप से यह झारखंड राज्य और कांग्रेस को आगे ले जाने में मददगार साबित होगा.
दुमका की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दीपिका समेत 6 लोगों के बयान दर्ज
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सभी आरोपियों के शनिवार को बयान दर्ज किये गये. सभी आरोपियों ने एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में बारी-बारी से अपना बयान दर्ज कराया. विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित चौधरी के सभी आरोपियों से पूछा कि उन्हें इस केस में क्यों फंसाया गया, जिस पर सभी ने कहा कि उन्हें इस केस में झूठा फंसाया गया है. केस में अभियोजन पक्ष अब तक 12 गवाहों को पेश कर चुका है. बचाव पक्ष से कहा गया है कि आप चाहें, तो 1 मार्च को अपने गवाह ला सकते हैं.
2017 में इन धाराओं के तहत दर्ज हुई थी प्राथमिकी
यह मामला वर्ष 2017 का है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान महगामा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी थी. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रूप में दीपिका पांडेय सिंह घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. मामले में थाना कांड संख्या 72/2017 में भादवि की धारा 147, 149, 353, 332, 427, 283, 504, 506 एवं 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
इसे भी पढ़ें
विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, हवलदार से हथियार छीनने का प्रयास, देखें Video
झारखंड को कैंसरमुक्त बनाने के लिए सीएचओ, सहिया साथी और सहिया की ट्रेनिंग शुरू
बेरमो में सीसीएल कर्मी के क्वार्टर से दिन-दहाड़े 27 लाख की चोरी