26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ऑनर किलिंग : नाबालिग की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाला, 8 दिन बाद सिरकटी लाश को नदी किनारे दफनाया

Honor Killing in Jharkhand: नाबालिग लड़की किसी युवक से फोन पर बात कर रही थी. भाई को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर परिवार ने मिलकर उसके शव को सेप्टिक टैंक में 8 दिन तक दबाकर रखा. बाद में युवती का सिर काटकर धड़ को नदी किनारे बालू में गाड़ डाला.

Honor Killing in Jharkhand: झारखंड में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. परिजनों ने पहले नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या की. फिर उसके शव को 8 दिन तक सेप्टिक टैंक में छिपाकर रखा. बाद में मृतका के शव को नदी किनारे ले गये और उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. उसके धड़ को नदी किनारे बालू के नीचे गाड़ डाला. इतना ही नहीं, इतने बड़े कांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे खुद इसका सनहा दर्ज करवाने के लिए थाने भी पहुंच गयी. पुलिस ने जांच शुरू की, तो इस रूह कंपा देने वाले मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतका के पिता और उसके 2 भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का सिर अब तक बरामद नहीं हुआ है.

युवक से फोन पर बात करने से नाराज भाई ने लड़की को मार डाला

दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की यह घटना कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में हुई है. ब्रह्मटोली में रहने वाली 17 साल की निभा कुमारी किसी युवक से फोन पर बात कर रही थी. इससे नाराज उसके परिजनों ने गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया. निभा कुमारी के पिता मदन पांडेय (73) और उसके 2 भाईयों नीतीश पांडेय (36) और ज्योतिष कुमार पांडेय (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल साइकिल, बोरा और टांगी बरामद किये

पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त साइकिल, बोरा, टांगी और मृतका के सिर के बाल जब्त किये हैं. पुलिस ने बताया कि नाबालिग की हत्या करने के बाद पिता और भाईयों ने शव को करीब 8 दिन तक घर में ही निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गाड़कर रखा़ फिर शव को यहां से निकालकर नदी किनारे ले गये और उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. धड़ को बालू में गाड़ दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसपी ने किया रूह कंपा देने वाली ऑनर किलिंग का खुलासा

कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस रूह कंपा देने वाली घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के ब्रह्मटोली में एक नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी. नाबालिग के भाई ने 5 फरवरी को थाने में आवेदन दिया था. कांड संख्या 7/25 दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

Honor Killing In Markachcho Koderma Jharkhand 1
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देते एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी. पीछे तीनों आरोपी. फोटो : प्रभात खबर

12 फरवरी को पंचखेरो नदी के तट पर मिला था शव

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम लापता नाबालिग की खोजबीन कर ही रही थी कि 12 फरवरी को पंचखेरो नदी के जमुनिया घाट के किनारे बालू में गड़े एक शव के बारे में पता चला. जांच-पड़ताल की गयी, तो मालूम हुआ कि यह वही लड़की है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. परिजनों को शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया. निभा के परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया.

लगातार पूछताछ में उलझे परिजन, हुआ ऑनर किलिंग का खुलासा

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को लापता लड़की के घर पर नये सेप्टिक टैंक के निर्माण की जानकारी मिली. मृत लड़की के परिजनों से बार-बार पूछताछ की गयी. लगातार पूछताछ के दौरान मृतका के परिजन अपने ही जवाब में उलझते गये और अंत में उन्हें यह स्वीकार करना पड़ा कि उन्होंने ही निभा कुमारी की हत्या की है और उसके शव को नदी किनारे ले जाकर गाड़ दिया.

सेप्टिक टैंक से पुलिस ने मृतका के सिर के बाल भी बरामद किये

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गयी साईकिल, बोरी, टांगी पुलिस की टीम ने बरामद की. हत्या करने के बाद शव को जिस सेप्टिक टैक में छिपाया गया था, वहां से मृतका के सिर के बाल भी बरामद किये गये.

Honor Killing In Markachcho Koderma Jharkhand News
इसी निर्माणाधीन भवन के सेप्टिक टैंक में छिपाकर 8 दिन तक रखा था निभा का शव. फोटो : प्रभात खबर

हत्या करने के बाद थाने में दर्ज कराया सनहा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में मृतका के भाई ज्योतिष कुमार पांडेय ने बताया कि उसकी बहन किसी लड़के से बात करती थी़ उसे कई बार उससे बात करने से रोका गया. डांट-फटकार लगायी गयी थी. 2 फरवरी को उसकी बहन उसी लड़के से बात कर रही थी. इससे वह नाराज हो गया और बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को छिपाने की नियत से सेफ्टी टैंक में गाड़ दिया.

छोटी बहन की हत्या करने के बाद भाई ने थाने में दर्ज कराया सनहा

बहन की हत्या करने और शव को छिपाने के बाद थाने में उसके लापता होने का सनहा भी दर्ज कराया. सनहा दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गयी थी. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके पिता ने 10-11 फरवरी की रात को सेप्टिक टैंक से शव को निकाला और पंचखेरो नदी के जमुनिया घाट के किनारे ले गये. यहां मृतका के पिता ने अपनी बेटी के सिर का सिर काट दिया. उसके धड़ को नदी किनारे बालू में गाड़ दिया. एसपी ने बताया कि फिलहाल मृतका का सिर बरामद नहीं हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि जंगली जानवर नाबालिग लड़की के सिर को खा गये होंगे़ हालांकि पुलिस मृतका का सिर बरामद करने की कोशिश कर रही है. जांच अभी जारी है.

इसे भी पढ़ें

विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, हवलदार से हथियार छीनने का प्रयास, देखें Video

Jharkhand News: धनबाद के कतरास में BCCL कर्मी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कौन हैं झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी के राजू? राहुल गांधी के माने जाते हैं बेहद करीबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें