24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवा में कूदने के शौकीन रहें तैयार, जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का रोमांच 16 फरवरी से

Sky Diving in Jamshedpur 16 february 2025: झारखंड के जमशेदपुर में पहली बार स्काई डाइविंग का रोमांच देखने का मौका मिलेगा. अब तक 48 लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. स्काई डाइविंग के बारे में और जानकारी के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

Sky Diving in Jamshedpur: हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं, तो हो जाइए तैयार. हवा में गोते लगाने का है जुनून, तो रहिए तैयार. जमशेदपुर में पहली बार 16 से 23 फरवरी तक ले सकते हैं स्काई डाइविंग का मजा. रोमांच से भर देने वाली यह अनोखी एक्टिविटी आपको 10,000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर देगी. झारखंड सरकार के सहयोग से राज्य में पहली बार इसका आयोजन हो रहा है. विदेशों में और देश के कई अन्य राज्यों में स्काई डाइविंग होती है, लेकिन झारखंड में पहली बार आप इसका लुत्फ उठा सकेंगे. जानिए, यह डाइविंग कैसे होगी, बुकिंग कैसे करनी होगी और इसकी फीस कितनी होगी. यह एक शानदार एक्टिविटी है, लेकिन हजारों मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से पैराशूट के साथ कूदने के लिए मजबूत दिल और साहस की जरूरत होती है.

डाइविंग एडवेंचर जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर

डाइविंग एडवेंचर जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से शुरू होगी. इसका अनुभव लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 साल है. स्काई डाइविंग करने से पहले की तैयारी कई चरणों में होती है. स्काई डाइविंग पर जाने से पहले आपको ग्राउंड ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी. एक बार जब आप ड्रॉप जोन में पहुंच जाते हैं, तो हर स्काई डाइविंग करने वाले के लिए एक अनिवार्य ग्राउंड ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है. ट्रेनिंग में जंप के चरणों, शरीर की स्थिति, संचार, भाषा और लैंडिंग तकनीक के बारे में बताया जाता है. इसके बाद, हियरिंग अप होता है, जिसमें ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षक आपको आसमान में ले जाने के लिए तैयार करेंगे. इस दौरान आपको सुनिश्चित करना है कि आप आरामदायक कपड़े और जूते आदि पहनें.

220 किमी की रफ्तार से 20 से 30 सेकेंड का फ्री फॉल

इसके बाद, ‘गेम सेट मैच’ होता है. जब एक बार आप तैयार हो जाते हैं, तो आप विमान में सवार हो जाते हैं, जो आपको लगभग 10,000 फीट ऊपर ले जायेगा. इस दौरान आपको आरामदायक केबिन में बैठे होते हैं. सबसे अंत में आती है स्काई डाइविंग की बारी. जब आप स्काई डाइविंग यानी हवाई जहाज से कूदते हैं, तो आप लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फ्री फॉल करेंगे. फ्री फॉल 20 से 30 सेकेंड तक रहता है. पैराशूट खुलने के बाद लैंडिंग में 5 से 6 मिनट लगते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्काई डाइविंग का आनंद लेने के लिए देने होंगे 28000 रुपए

स्काई डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर लें. इसके लिए आपको 28,000 रुपए देने होंगे. इतनी राशि पर आपको जीएसटी अलग से देना होगा. स्काई डाइविंग एक ऐसा अनुभव है, जिसे हर युवा महसूस करना चाहता है. अक्सर हम इसे फिल्मों में देखते हैं. यह एक ऐसा अनुभव है, जो आपको रोमांच से भर देता है. स्काई डाइविंग को पैराशूटिंग के नाम से भी जाना जाता है.

क्या होता है स्काई डाइविंग?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर स्काई डाइविंग होता क्या है, तो आपको बता दें कि यह पैराशूट के साथ कूदने का एक नया तरीका है. स्काई डाइविंग में, आपको हेलीकॉप्टर से पैराशूट की मदद से कूदना होता है. इसके बाद, जब आप जमीन से कुछ ऊंचाई पर होते हैं, तो पैराशूट खोलना होता है और फिर धीरे-धीरे सुरक्षापूर्वक जमीन पर लैंड करते हैं. स्काई डाइविंग में आपकी फ्लाइट से कूदने से लेकर लैंडिंग तक 5 से 7 मिनट का समय लगता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि हवाई जहाज को सूटेबल ड्रॉप जोन तक पहुंचने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है. कई लोगों का कहना है कि आप स्काई डाइविंग के दौरान सांस नहीं ले सकते, लेकिन ऐसा नहीं है. स्काई डाइविंग करते समय आप आराम से सांस ले सकते हैं. यहां तक कि फ्री फॉल के दौरान भी, जब आप 10,000 फीट की ऊंचाई से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे गिर रहे होते हैं, तब भी.

48 लोगों ने करायी बुकिंग, हेल्थ सर्टिफिकेट देना है अनिवार्य

रोमांचक स्काई डाइविंग को लेकर लोगों में उत्साह है. अब तक 48 लोगों ने बुकिंग कर ली है. कैमरा फ्लायर के लिए लोगों को 8,000 रुपए अलग से देने होंगे. बुकिंग की राशि 8231 रुपए प्रति व्यक्ति है. इसके तहत 3 मिनट का वीडियो और 30 से अधिक फोटो मिलेंगे. करीब 3 घंटे में यह पूरी प्रक्रिया पूर्ण होगी. प्रतिभागी को स्काई डाइविंग से पहले अपना हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा. आयोजक दिग्विजय सिंह ने बताया कि लोगों में जबरदस्त रिस्पांस है. एक दिन में 15 से 20 लोग स्काई डाइविंग कर सकते हैं. लोगों का जैसा रिस्पांस होगा, वैसा किया जायेगा. अभी 48 लोगों ने बुकिंग की है. उम्मीद है कि एक सप्ताह तक स्काई डाइविंग चलेगी, जिसमें लोग आगे आयेंगे. यह रोमांचक खेल है, जिसमें सारे लोगों को भाग लेना चाहिए.

क्या स्काई डाइविंग खतरनाक है?

अगर आंकड़ों को देखेंगे, तो पायेंगे कि हर साल करीब 30 लाख जम्प्स होते हैं. इसमें 13 लोगों की मौत होती है. स्काई डाइव से मरने की दर 0.0004 प्रतिशत है, जो नगण्य है.

क्या स्काई डाइविंग से पहले पी सकते हैं शराब?

स्काई डाइविंग से पहले शराब नहीं पी सकते. स्काई डाइव पर जाने से कम से कम 24 घंटे पहले आपके शरीर में कोई शराब या नशीला ड्रग्स नहीं होना चाहिए.

डीसी, एसएसपी ने सोनारी एयरपोर्ट पर तैयारियों का लिया जायजा

Sky Diving In Jamshedpur Jharkhand
पूर्वी सिंहभूम के डीसी और एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा. फोटो : ऋषि

झारखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक होगा. सोनारी एयरपोर्ट पर सुबह 10:30 बजे पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू आयोजन का शुभारंभ करेंगे. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने तैयारियों का जायजा लिया. सोनारी एयरपोर्ट पर बैठक कर प्रशासनिक एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उपायुक्त के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवशीष, डीएसएम धालभूम शताब्दी मजूमदार एवं अन्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, हवलदार से हथियार छीनने का प्रयास, देखें Video

झारखंड में ऑनर किलिंग : नाबालिग की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाला, 8 दिन बाद सिरकटी लाश को नदी किनारे दफनाया

झारखंड को कैंसरमुक्त बनाने के लिए सीएचओ, सहिया साथी और सहिया की ट्रेनिंग शुरू

दुमका कोर्ट में पेशी के बाद बोलीं दीपिका, केंद्र पर बकाया हो जायेगा 2.36 लाख करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें