20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hockey : रेल कोच फैक्टरी कपूरथला ने रेल व्हील फैक्टरी बेंगलुरु को 10-1 से हराया

82वीं अखिल भारतीय पुरुष रेलवे हॉकी चैंपियनशिप

खेल संवाददाता, रांची दक्षिण-पूर्व रेलवे की मेजबानी में सेरसा स्टेडियम हटिया में चल रही 82वीं अखिल भारतीय पुरुष रेलवे हॉकी चैंपियनशिप में गुरुवार को रेल कोच फैक्टरी कपूरथला ने रेल व्हील फैक्टरी बेंगलुरु को 10-1 के बड़े अंतर से हराया. कपूरथला की ओर से अजमेर सिंह (पहले और 15वें), करणपाल सिंह (दूसरे और 10वें) और प्रदीप सिंह (12वें और 45वें मिनट) ने दो-दो गोल किये. वहीं, सुदर्शन सिंह (पांचवें), अरविंदर सिंह (19वें), सुरिंदर सिंह (37वें) और परमजीत सिंह (51वें मिनट) ने एक-एक गोल किये. वहीं, बेंगलुरु की ओर से एकमात्र गोल दीक्षित एसपी (23वें मिनट) ने किया. शुक्रवार को पहला मैच पूर्व तट रेलवे भुवनेश्वर व उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज के बीच और दूसरा मैच मध्य रेलवे मुंबई व इंटीग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई के बीच खेला जायेगा. गुरुवार को मैच के दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीराजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रजेश साहू, मंडल रेल प्रबंधक के निजी सचिव, (राजपत्रित) सह सहायक मंडल क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष कुमार सिन्हा, पूर्व राष्ट्रीय रेफरी (हॉकी) सुरेश कुमार, सेरसा रांची के सचिव ओम प्रकाश ठाकुर, भूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी अलमा गुड़िया, असुंता लकड़ा, राजकुमारी बानरा, सुषमा मिंज ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel