10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पदाधिकारियों ने गिनाईं उपलब्धियां

राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल ने अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्यों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले रक्षाबंधन के अवसर पर सम्मेलन की शाखाओं के द्वारा कुल 2,57,000 राखियां सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए भेजी गईं. आसपास के कैंटोनमेंट में स्वयं जाकर जवानों को राखियां बांधी गयीं.

रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में संपन्न हुई. इसमें 12 प्रदेशों की प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुईं. रांची शाखा की अध्यक्ष नैना मोर ने सभी का स्वागत किया एवं स्वागत समिति की चेयरपर्सन अलका सरावगी ने मंच संचालन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर बैठक की शुरुआत की गयी. मधु सर्राफ के शंखनाद के साथ बाल कलाकारों ने गणेश वंदना की एवं गायत्री मंत्र का उच्चारण समवेत स्वर में किया. रांची शाखा की बहनों के द्वारा स्थानीय छऊ नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया.

किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी

प्रदेश अध्यक्षों में मध्यप्रदेश से माया सिंघल, महाराष्ट्र से शारदा मेहरिया, राजस्थान से नमिता खंडेलवाल, दिल्ली से सुमन मित्तल, झारखंड से मंजू खंडेलवाल, बिहार से निशी अग्रवाल, आंध्र प्रदेश से शालू अग्रवाल, ओडिशा से चंदा देवी संतुका, पश्चिम बंगाल से बबीता बगड़िया, छत्तीसगढ़ से सरोज सोनालिया, असम से नमिता जालान ने अपने अपने प्रदेशों में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. इस बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्षों प्रेमा, लता अग्रवाल, अरुणा जैन एवं मीना गुप्ता ने बहनों के द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान किए.

Also Read: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन:रांची में 8 अप्रैल को पलाश उत्सव, समर कैंप में बच्चों को मिलेगी ये ट्रेनिंग

किए गए ये महत्वपूर्ण कार्य

राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल ने अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्यों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले रक्षाबंधन के अवसर पर सम्मेलन की शाखाओं के द्वारा कुल 2,57,000 राखियां सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए भेजी गईं और जिन शाखाओं के आसपास कैंटोनमेंट था, वहां उन्होंने स्वयं जाकर जवानों को राखियां बांधीं. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर विभिन्न शाखाओं ने अपने-अपने यहां किन्नरों के सम्मान एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किए ताकि समाज में उनके प्रति करुणा एवं सहानुभूति का भाव जगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने समाज में कन्याओं की जरूरत एवं मांग को बढ़ाने के लिए सभी शाखाओं को नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में जाकर नवजात कन्या शिशुओं की माताओं को उपहार देकर कन्या पूजन का एक ठोस कार्यक्रम किया. इसमें लगभग 17,000 माताओं को प्रोत्साहित किया गया.

Also Read: मारवाड़ी महिला मंच का बसंत मेला संपन्न, लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा बोलीं-महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती

नेत्रदान एवं देहदान की जानकारी

राष्ट्रीय अंगदान-देहदान प्रकल्प की प्रमुख सुशीला फरमानिया के मार्गदर्शन में पूरे देश में विभिन्न शाखाओं के द्वारा 135 व्यक्तियों के द्वारा नेत्रदान, 12 के द्वारा देहदान, 3 के द्वारा अंगदान कराया गया और साथ ही 5032 यूनिट रक्त ब्लड बैंकों में दिया गया. सम्मेलन को नेत्रदान एवं देहदान जैसे महायज्ञ के प्रति सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करने में व्यापक सफलता प्राप्त हुई है. पूरे देश में अब तक किए गए कार्यों को ब्लॉग के रूप में ब्लॉग की संपादक शिलॉन्ग की पुष्पा बजाज ने सुंदर प्रस्तुति का लिंक लोकार्पित किया. राष्ट्र की पत्रिका नव संकल्प का विमोचन संपादक अलका सरावगी ने कराया. पलाश उत्सव की बैठक में अनसूया नेवटिया, गीता डालमिया, मंजू केडिया, बिना मोदी, मंजू लोहिया, रीना सुरेका, रीता केडिया, बबीता नारसरिया, प्रीति पोद्दार, प्रीति बंका, रेखा अग्रवाल व अन्नु पोद्दार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

Also Read: झारखंड: 9 से 14 अप्रैल तक होगी चड़क पूजा, निकलेगी कलश यात्रा, निभायी जायेंगी सभी परंपराएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें