22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के लिए वरदान साबित हो रही एयर एंबुलेंस सेवा, अब तक 94 लोगों को मिला लाभ

Air Ambulance Jharkhand: झारखंड में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस वरदान साबित हो रहा है. लोगों को सस्ती दर पर यह सेवा मिल रही है. अब तक 94 लोगों ने इसका लाभ उठाया है.

Air Ambulance Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सकारात्मक प्रयास रंग ला रहा है. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे असहाय मरीजों को आपात स्थिति में बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में एयर एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है. मुख्यमंत्री के इस प्रयास से अब तक 94 मरीजों को झारखंड से समय पर एयरलिफ्ट कराकर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया. सिर्फ रांची से 78 लोगों ने इसका लाभ लिया. अन्य जिलों से 11 मरीजों ने एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया है.

आम और खास दोनों ने लिया सेवा का लाभ

एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ आम और खास दोनों तबके के लोग ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान गंभीर रूप से घायल झारखंड पुलिस बल के कई जवानों को भी समय पर बेहतर चिकित्सा के लिए एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कराकर उच्चस्तरीय मेडिकल सेंटर में शिफ्ट कराया गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

मोबाइल से बुक करा सकते हैं एयर एंबुलेंस

झारखंड के आम और खास हर वर्ग के मरीजों के परिजन एयर एंबुलेंस बुक करवा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर +91 8210594073 पर फोन करके एयर एंबुलेंस की सेवा संबंधी जानकारी ले सकते हैं. यह फोन सेवा 24 घंटे काम करती है. झारखंड के लोगों के लिए 55,000 रुपए प्रति उड़ान घंटे की दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एयर एंबुलेंस सेवा की ये है दर

एंबुलेंस सेवाराशि
रांची–दिल्ली3.3 लाख रुपए
रांची–मुंबई4.4 लाख रुपए
रांची–चेन्नई3.85 लाख रुपए
रांची–कोलकाता1.10 लाख रुपए
रांची–हैदराबाद3.02 लाख रुपए
रांची–वाराणसी1.37 लाख रुपए
रांची–लखनऊ2.20 लाख रुपए
रांची–तिरुपति3.85 लाख रुपए

फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी-90 की सुविधा उपलब्ध

नागर विमान प्रभग द्वारा अभी एयर एंबुलेंस सेवा के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी–90 की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके माध्यम से एक मरीज और उसके साथ 2 परिजनों को एक साथ एयर एंबुलेंस से अन्य राज्य में चिकित्सा हेतु ले जाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें

10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट

बिहार जाना हुआ आसान, रांची-जयनगर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइम-टेबल

SNMMCH में कभी भी ठप हो सकती है पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था

Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में भाजपा का हंगामा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel