रांची. कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग करनेवाले अपराधी डीआइजी ग्राउंड की तरफ से भागते हुए रिम्स-कोकर रोड से होकर कोकर पहुंचे थे. फिर कोकर चौक से होते हुए बूटी मोड़ की ओर भाग निकले. घटना की जांच के लिए गठित एसआइटी ने अपराधियों को घटनास्थल से लेकर बूटी मोड़ तक सीसीटीवी कैमरा के आधार पर ट्रैक कर लिया है. अब एसआइटी इससे आगे का सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा रांची-रामगढ़ रूट स्थित टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
बाहरी अपराधियों के शामिल होने की आशंका
घटना की आरंभिक जांच से पुलिस को आशंका है कि अपराधियों को सुपारी देकर बाहर से बुलाया गया होगा. एसआइटी की टीम सीसीटीवी फुटेज के जरिये अपराधियों के बारे में सुराग लगाने का काम कर रही है. घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला जा रहा है, ताकि संदिग्ध का मोबाइल नंबर एकत्र कर कार्रवाई की जा सके.
सुरक्षा-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद सभी थानों की पुलिस को अपराधियों के हुलिया के आधार पर अलर्ट कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न इलाके में चेकिंग शुरू की थी. इसके बाद भी अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर शहर के बाहर भाग निकले. कहीं भी चेकिंग के दौरान पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. इससे राजधानी की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है