31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : प्रशासन को मिला खाता नंबर-89 का रैयत, अब भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी

अब भी 10 रैयतों का आवेदन प्रशासन को नहीं मिल पाया

मुख्य संवाददाता, रांची. जिला प्रशासन को खाता नंबर-89 के रैयत का पता चल गया है. खाता नंबर-89 की वंशावली में कुल 11 रैयत शामिल हैं. इनमें से भगत उरांव (पिता रिझू उरांव) का आवेदन प्रशासन को मिल गया है. बाकी 10 रैयतों का आवेदन प्रशासन को नहीं मिल पाया है. बताया जाता है कि जल्द ही सारे रैयतों का आवेदन जिला भू-अर्जन को मिल जायेगा. जिसके बाद मुआवजा के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. एक माह से रैयत को ढूंढ रहा था प्रशासन : पिछले एक माह से जिला भू-अर्जन कार्यालय को खाता नंबर-89 का रैयत नहीं मिल रहा था. इसे लेकर पूरा कार्यालय परेशान रहा. कर्मचारी लगातार गांव जाकर रैयत को ढूंढ रहे थे. खाता नंबर-89 के रैयत बिरसा मुंडा और अन्य हैं, जो चेरी (मनातू) गांव के रहनेवाले हैं. रैयत को ढूंढने के लिए कार्यालय की ओर से तमाम कोशिशें की गयी. अखबार में नोटिस तक प्रकाशित कराया गया था. अब तक 50.50 करोड़ का मुआवजा वितरण : यह मामला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए 139 एकड़ जमीन के अधिग्रहण से संबंधित था. करीब 15.82 एकड़ अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देना शेष रह गया है. इसी 15.82 एकड़ में खाता नंबर 89 भी शामिल है. खाता नंबर-89 के रैयत को करीब 16 लाख रुपये मुआवजा मिलना है. जानकारी के मुताबिक कुल 13 अवार्ड हैं, इनमें से नौ अवार्ड का मुआवजा दिया जा चुका है. कुल मिलाकर 57 करोड़ का मुआवजा दिया जाना है. जिसमें 50.50 करोड़ मुआवजा राशि का वितरण कर दिया गया है. खाता नंबर-89 की वंशावली में रैयतों का नाम : खाता नंबर-89 में वंशावली के अनुसार कुल 11 रैयत शामिल हैं. इनमें भगत उरांव, सुद्दू उरांव, नंदू उरांव, अर्जुन उरांव, बलेश्वर उरांव, सुकरा उरांव, फागू उरांव, कमल उरांव, सुनील उरांव, अनिल कुजूर व शनि कुजूर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें