नामकुम.
स्कूली छात्रों को नशीला कफ सिरप व कैप्सूल बेचने के आरोपी मोहम्मद शहबाज खान पिता मोहम्मद सज्जाद व गुड्डू खान पिता उम्र खान को टाटीसिलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके पास से पुलिस ने 100 एमएल कफ सिरप की 75 बोतलें, विंसपासमो फोर्ट कैप्सूल 144 पिस, 1340 रुपये नकद व बाइक जेएच 01एफक्यू 6433 जब्त किया है. डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि महिलौंग स्थित स्कूल व विश्वविद्यालय के समीप छात्रों को नशीली दवाएं व कैप्सूल बेचा जा रहा है. जिसके आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. गठित टीम ने छापामारी कर शहबाज खान को हिरासत में लेकर उसकी बाइक की जांच की. बाइक में टंगे सफेद रंग के थैले की जांच की गयी. जिसमें ऑनरेक्स कफ सिरप व कैप्सूल मिला. वहीं शहबाज की निशानदेही पर नशा के कारोबार में शामिल गुड्डू खान को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक मिंटू भारती, बलभद्र कुमार, दिवस गश्ती पदाधिकारी प्रवेश कुमार सिन्हा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है