वरीय संवाददाता, रांची/कोलकाता. झारखंड में एक कार से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गयी थी. इस घटना के तीन साल बाद झारखंड पुलिस की एक टीम ने कार के मालिक को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार सुबह झारखंड के रांची स्थित खूंटी के साइको थाने की पुलिस टीम ने तपसिया थाना क्षेत्र स्थित तिलजला रोड से सूरज साव नामक आरोपी को दबोचा. पुलिस ने बताया कि कार करीब तीन साल पहले कोलकाता से झारखंड के लिए रवाना हुई थी. साइको थाना क्षेत्र में हाइवे पर पुलिस ने संदेह के आधार पर कार को रोका. तलाशी के दौरान कार से अफीम के पौधे की सूखी शाखाएं (भूसा) पायी गयी. इसके रस से हेरोइन जैसी ड्रग्स बनती है. साथ ही लाखों रुपये की नशीली दवा भी बरामद की गयी. इसके बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि कार मालिक ने क्या सामान वाहन में रखा है. उसका काम सामान को गंतव्य तक पहुंचना था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइको थाने की पुलिस ने तपसिया निवासी कार मालिक सूरज साव को पूछताछ के लिए झारखंड बुलाया था. सूरज ने पुलिस को बताया कि उसे ड्रग्स के बारे में कुछ भी नहीं पता. उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उसके ड्राइवर ने बीच रास्ते में कार में क्या सामान लोड कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उस वक्त सूरज को गिरफ्तार नहीं किया. हाल ही में कुछ अन्य जानकारी हाथ लगने पर झारखंड पुलिस ने इस मामले की जांच फिर से शुरू की. पुलिस का दावा है कि कार का मालिक सूरज मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है. इस आरोप में सूरज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. जिसके बाद उसे तपसिया इलाके से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार रात को उसे लेकर झारखंड पुलिस खूंटी के लिए रवाना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है