19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : प्रकाश पर्व का एक ही संदेश…एकता, सेवा और प्रेम

राजधानी में बुधवार को गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आस्था और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला.

राजधानी के गुरुद्वारों में सजा विशेष दीवान, गुरुनानक स्कूल परिसर और कृष्णा नगर कॉलोनी में शबद कीर्तन से संगत हुआ निहाल

गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मत्था टेका

इंट्रो::) रांची. राजधानी में बुधवार को गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आस्था और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला. गुरुनानक स्कूल परिसर में सजे दीवान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मत्था टेका, राज्य की खुशहाली की कामना की और गुरु नानक देव जी के संदेशों को समूचे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया. राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी दीवान में पहुंचकर मत्था टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया. दीवान में कीर्तन, शबद गायन और सेवा भाव की मिसाल ने वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया. गुरु के दरबार में सजी साध संगत में सामाजिक एकता, भाइचारा और सेवा की भावना का बेहतर दृश्य देखने को मिला. राज्य के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया और गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर चलने का संकल्प दोहराया.

सहज पाठ के समापन के साथ दीवान की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत सहज पाठ के समापन के साथ हुई. इसके बाद हुजूरी रागी भाई भरपूर सिंह ने कीर्तन गायन कर दीवान की शुरुआत की. कथावाचक ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरु नानक देव जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों और सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इस अवसर पर रणवीर सिंह, राहत कौर, मेहर कौर, जपलिन कौर, साहिब कौर, गुरनीत कौर, अरनीर कौर और सोहम सिंह ने कीर्तन प्रस्तुत किया. रागी भाई सरबजीत सिंह ने गुर पुरा मिलाए मेरा प्रीतम हाऊ वार-वार अपने गुर को जासा…, इक बाबा अकाल रूप… समेत अन्य शबदों का गायन कर साध संगत को भावविभोर किया. गुरु नानक स्कूल और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी शबद गायन किया. वहीं, गुरु गोविंद सिंह स्कूल, कमड़े के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ढाढ़ी कीर्तन को विशेष सराहना मिली. कार्यक्रम का संचालन सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने किया. इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, डॉ हरमिंदर वीर सिंह, सुरजीत सिंह सलूजा, ज्ञान सिंह, गुरदीप सिंह दीवाना, हरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, कुलतार सिंह, रणजीत सिंह हैप्पी, हरमीत सिंह, कर्नल विजय सिंह और रणप्रीत सिंह उपस्थित थे.

श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया

प्रकाश पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. सेवा में अनेक लोग लगे हुए थे. कई श्रद्धालु घर से प्रसाद तैयार कर लाये थे, जिसे लंगर में वितरित किया गया. इसके अलावा चाय, नाश्ते और चिकित्सा शिविर की व्यवस्था भी की गयी थी. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे.

———–

गुरु नानक देव जी के विचार समाज के लिए प्रेरणास्रोत : सीएम

गुरु नानक देव जी की जयंती पर मैं हर साल शामिल होने आता हूं. मेरी विशेष आस्था है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुनानक स्कूल परिसर में सजाये गये विशेष दीवान में कही. यह दीवान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से सजाया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन अत्यंत शुभ और पवित्र है. यह सिख समाज के लिए महत्वपूर्ण दिन है और मैं स्वयं हर वर्ष इस दिन यहां आता हूं. इस प्रकाश उत्सव में शामिल होकर मुझे अत्यंत हर्ष की अनुभूति होती है. यह आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश देता है. गुरुनानक देव जी के विचार, कर्म और समर्पण हमें यह सिखाते हैं कि एक-दूसरे का हाथ थामकर, एकजुट होकर आगे बढ़ना ही दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि प्रकाश उत्सव में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से सिख समाज के लोग पहुंच रहे हैं. गुरुनानक देव जी के प्रति सच्ची श्रद्धा ही लोगों को यहां खींच लाती है. इस अवसर पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं. उन्होंने भी राज्यवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं.

राज्यपाल ने मत्था टेका, चीफ जस्टिस भी हुए शामिल

इससे पूर्व राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी यहां पहुंचकर मत्था टेका और राज्यवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. उन्होंने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी और लंगर प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन समिति की ओर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, श्रीमती सोरेन, विधायक सीपी सिंह सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान भी सपत्निक इस अवसर पर उपस्थित रहे.

————-

कृष्णा नगर गुरुद्वारा में रैन सबाई दीवान सजा

सरबजीत सिंह दुर्ग वाले ने शबद गायन से साध संगत को किया भावविभोर

प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा साहिब, कृष्णा नगर कॉलोनी में बुधवार की रात भव्य रैन सबाई दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत रात आठ बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल और रेशमा गिरधर द्वारा सबना का मा पियो आप है… और करतारपुर करता बसे संतन के पास… शबद गायन से हुई. हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन करते हुए गुरुनानक देव जी की जीवनी और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला. गुरुद्वारा साहिब के रागी जत्था भाई महिपाल सिंह व साथियों ने धन नानक तेरी बड़ी कमाई…जैसे शबदों का गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया.

सरबजीत सिंह दुर्ग वाले के शबदों से गूंज उठा दीवान

सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई सरबजीत सिंह (दुर्ग वाले) ने शबद गायन किया. उन्होंने गुरुनानक बोलैं दरगह परवान दास की लाज रखे मिहरवान…, कल तारण गुरु नानक आया, भया आनंद जगत विच…और धन बाबा नानक तू ही निरंकार…सहित अन्य शबदों से साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा. पिछले दो दिनों से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब जी की संपन्नता रात 12:20 बजे हुई. इसके बाद भाई महिपाल सिंह द्वारा आरती का शबद गायन किया गया. अरदास, हुकुमनामा और कढ़ाह प्रसाद व मिष्ठान्न वितरण के साथ दीवान का समापन मध्यरात्रि के बाद हुआ. सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा ने भाई सरबजीत सिंह और उनके साथियों को सरोपा देकर सम्मानित किया. श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर एक साथ लंगर का प्रसाद ग्रहण किया.

तीन दिवसीय आयोजन में जुटे रहे श्रद्धालु

तीन दिवसीय आयोजन के दौरान सेवा में बड़ी संख्या में सेवादार सक्रिय रहे. पंडाल निर्माण की सेवा में हरविंदर सिंह बेदी, अश्विनी सुखीजा, रमेश पपनेजा, इंदर मिड्ढा, नरेश पपनेजा और पंकज मिड्ढा. लंगर सेवा में अशोक गेरा, राजकुमार सुखीजा, अर्जुन दास मिड्ढा, सुरेश मिड्ढा, हरीश मिड्ढा, अनूप गिरधर, मोहन काठपाल और विनोद सुखीजा. जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल, प्रेम मिड्ढा, पुरुषोत्तम सरदाना, लक्ष्मण अरोड़ा, आयुष पपनेजा, राहुल दुआ, शानू चूचरा, कमल सरदाना, उर्वशी मिड्ढा, गुड़िया मिड्ढा, किरण अरोड़ा, सीमा गिरधर, पायल पपनेजा और सिमरन मादन पोतरा सक्रिय रहे. चंदा उगाही में अर्जुन देव मिड्ढा, सुरेश मिड्ढा, हरीश मिड्ढा, हरजीत बेदी, सुभाष मिड्ढा, मोहन काठपाल, रमेश गिरधर, महेंद्र अरोड़ा, प्रेम मिड्ढा, लक्ष्मण दास मिड्ढा, लेखराज अरोड़ा, मनोहर मुंजाल, जोगिंदर सिंह मिड्ढा, कुलदीप चूचरा, जगदीश मिड्ढा, चंदन गिरधर, ज्ञान मादन पोतरा, जितेश बेदी सहित अन्य शामिल रहे. प्रचार-प्रसार में नरेश पपनेजा, पवनजीत सिंह खत्री, पंकज मिड्ढा, जय गाबा और पीयूष थरेजा रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel