22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हरि गुण तोटि न आवई, कीमति कहण न जाई…

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी से शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गयी.

पिस्कामोड़ में प्रभात फेरी का मिलन, अरदास के बाद गुरु का चला अटूट लंगर

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी से शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गयी. मेट्रो गली चौक पहुंची, जहां गुरु सिंह सभा, मेन रोड और गुरु सिंह सभा पिस्कामोड़ की प्रभात फेरियों से मिलन हुआ. पिस्कामोड़ गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ फेरी की समाप्ति हुई. बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, नीता मिढा, रेशमा गिरधर, मनजीत कौर, जसपाल मुंजाल, सुंदर दास मिढा ने हरि गुण तोटि न आवई, कीमति कहण न जाई नानक गुरमुख हरिगुण रवहि, गुण महि रहे समाई…और तूटे बंधन पूरन आसा हरि के चरण रिद माहि निवासा…व ब्रहम ज्ञानी की शोभा ब्रहम ज्ञानी बनी नानक ब्रहम ज्ञानी सरब का धनी…सहित अन्य शबद गायन कर साध संगत को गुरुवाणी से जोड़ा. सुबह सात बजे कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में श्री निशान साहिब जी को नया चोला पहनाया गया. मनीष मिड्ढा ने वाहेगुरु से अरदास कर चोला बदलने की आज्ञा मांगी. गुरु घर के सेवक हरविंदर सिंह हन्नी ने श्री निशान साहिब जी का चोला बदलकर नया चोला पहनाया. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि रविवार की प्रभात फेरी का अंतिम दिन है. फेरी श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड गुरुद्वारा साहिब जायेगी और इसी के साथ शहर की तमाम प्रभात फेरियों का रविवार को समापन हो जायेगा.

तीन को दीवान सजाया जायेगा

गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर तीन नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में दीवान सजाया जायेगा. प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह दुर्ग वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं. इसके अलावा हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह शबद गायन करेंगे और गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. गुरु का अटूट लंगर चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel