रांची. श्री दुर्गापूजा महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर युवा दस्ता की बैठक श्री दुर्गा मंदिर, लेक रोड में हुई. जिला प्रशासन से सड़कों के गड्ढों को भरने, खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने व झूलते हुए बिजली के तार को दुरुस्त कराने व पूजा के दौरान पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी कराने की मांग की गयी. संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि पिछले 35 सालों से युवा दस्ता श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है. इस वर्ष भी दस्ता के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे. बैठक में राजेश गुप्ता छोटू, राजेश सिन्हा सनी, गोपाल पारीक, लंकेश सिंह, मदन साहू, पीयूष आनंद, राकेश सिंह, राजेश गुप्ता छोटू, करण नायक, प्रकाश चंद्र सिन्हा, ज्योति शंकर साहू, दीपक कुमार, राजीव सिंह, टिंकू महतो, नवनीत पांडेय, नितेश कुजूर, कैलाश पारीक, अमन पासवान, समीर कच्छप, अतुल मिश्रा आदि उपस्थित थे. दुर्गोत्सव के दौरान युवा दस्ता के सदस्य श्रद्धालुओं की किस प्रकार से सहायता करें. इसको लेकर 23 सितंबर को प्रेस क्लब में जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

