प्रतिनिधि, पिपरवार.
थाना क्षेत्र के कारो गांव के निकट राहुल सिंह गिरोह का एक अपराधी जुबेर अंसारी (20) पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के बाद घायल जुबेर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसके साथी जंगल में अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ शनिवार को तड़के तीन बजे हुई. घटनास्थल से पुलिस को एक देसी पिस्टल, पांच खोखा, 7.65 बोर की तीन गोलियां व नाइन एमएम की दो जिंदा गोलियां बरामद हुई हैं. जुबेर को ईलाज के लिए बचरा अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे रिम्स भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार जुबेर अंसारी केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव का रहनेवाला है. सूचना मिलने पर चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल व टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी के निर्देश पर सुबह होने पर जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. बाद में रांची से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने हथियार को अपने कब्जे में ले कर विभिन्न प्रकार की फोरेंसिक जांच की.कोयला व्यवसायी को करनेवाले थे टारगेट :
पिपरवार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के सदस्य कोयलांचल के एक कोयला व्यवसायी को टारगेट करनेवाले हैं. सूचना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल फैला दिया. पिपरवार कॉलेज के निकट पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ भागने लगे. पुलिस ने भी उन्हें पैदल ही खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान जुबेर अंसारी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी क्रम में जुबेर अंसारी को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

